Honda Cars ने किया 78 हजार कारों को रिकॉल करने का ऐलान

Honda Cars ने किया 78 हजार कारों को रिकॉल करने का ऐलान

प्रेषित समय :11:02:50 AM / Sat, Apr 17th, 2021

नई दिल्‍ली. Honda Cars India Ltd ने  देश भर से कुछ मॉडल्स की 77,954 कारों को वापस मंगाने का एलान किया है. इन कारों में फॉल्टी फ्यूल पंप्स को रिप्लेस करने के लिए रिकॉल का एलान किया गया है. इन गाड़ियों में लगे फ्यूल पंप्स में डिफेक्टिव इंपेलर्स हो सकते हैं जो समय बीतने पर इंजन के बंद होने या स्टार्ट न होने जैसी समस्या पैदा कर सकते हैं.

इस रिकॉल के फैसले से Amaze, 4th generation City, WR-V, Jazz, Civic, BR-V और CRV के मॉडल्स की गाड़ियों पर प्रभाव पड़ेगा जिनकी मैन्युफैक्चरिंग जनवरी 2019 से लेकर सितंबर 2020 के बीच हुई हो. रिप्लेसमेंट एचसीआईएल की देश भर में किसी भी डीलरशिप पर बिना कोई कीमत लिए किया जाएगा और यह प्रक्रिया 17 अप्रैल यानी कल से शुरू हो जाएगी. सभी गाड़ी मालिकों से अलग-अलग संपर्क किया जाएगा.

इन मॉडल्स की गाड़ियों को रिकॉल करने का फैसला

जनवरी-अगस्त 2019 के बीच मैन्युफैक्चर की गई एमेज की 36,086 यूनिट्स

जनवरी-सितंबर 2019 के बीच मैन्युफैक्चर हुई चौथी पीढ़ी की सिटी की 20,248 यूनिट्स

WR-V के 7871 यूनिट्स जिन्हें जनवरी-अगस्त 2019 के बीच मैन्यूफैक्चर किया गया

जनवरी-अगस्त 2019 के बीच मैन्युफैक्चर किए गए Jazz के 6235 यूनिट्स

जनवरी-सितंबर 2019 के बीच मैनुफैक्चर किए गए सिविक की 5170 यूनिट्स

जनवरी-अक्टूबर 2019 के बीच प्रोड्यूस किए गए बीआर-वी के 1737 यूनिट्स

जनवरी2019- सितंबर 2020 के बीच मैनुफैक्चर किए गए सीआरवी के 607 यूनिट्स को रिकॉल किया गया.

पिछले साल जून में हुआ था रिकॉल

कंपनी ने पिछले साल जून में भी 65,651 गाड़ियों को रिकॉल किया था जिसमें एमेज, सिटी और जैज शामिल था. जून 2020 में रिकॉल के फैसले के 2018 में प्रोड्स हुई गाड़ियों को फॉल्टी फ्यूल पंप्स के चलते रिकॉल का फैसला किया गया था. इस इनीशिएटिव के तहत कंपनी ने एमेज के 32,498 यूनिट्स, सिटी के 16,434 यूनिट्स, जैज के 7,500 यूनिट्स, WR-V के 7057 यूनिट्स, बीआर-वी के 1622 यूनिट्स, ब्रिओ के 360 यूनिट्स और सीआर-वी के 180 यूनिट्स को रिकॉल किया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बजाज ने बढ़ा दी अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

सिंगल चैनल ABS के साथ बजाज लाई नया प्लेटिना 110

भारत में लॉन्च हुआ 2021 मॉडल बजाज पल्सर 180, जानें एक्स शोरूम कीमत

लॉन्च से पहले शुरू हुई अप्रीलिया के इस शानदार स्कूटर की प्री बुकिंग

Yamaha Aerox 155 स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत और बाकी डिटेल

महिन्द्रा थार की भारी डिमांड, 6 महीने में तोड़ा 50 हजार बुकिंग का रिकॉर्ड

दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की शुरू हुई भारत में बुकिंग

भारत आ रही सुजुकी हायाबुसा, कंपनी जल्द शुरू करेगी बुकिंग

Leave a Reply