हाजीपुर. बिहार के हाजीपुर में गेहूं की फसल काटने जा रहे किसानों से भरी नाव पलट गई. इस हादसे में दो किसान लापता हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. हादसे के बाद कई लोगों को बचा लिया गया. वहीं दो लापता किसानों की तलाश करने के लिए स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम लगी है.
दरअसल, महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर घाट पर गेहूं काटने के लिए नाव पर सवार होकर किसान नदी पार कर रहे थे. इसी बीच हवा के तेज झोंके से किसानों से भरी नाव बीच नदी में ही पलट गई. नाव पर सवार दर्जनों किसान डूबने लगे. हालांकि समय रहते किसी तरह कई लोग बाहर निकाले गए. खबर लिखे जाने तक दो किसान लापता थे.
गोताखोरों और एसडीआरएफ की ली जा रही मदद
लापता किसानों को खोजने के लिए गोताखोरों की टीम है. उनके साथ एसडीआरएफ के जवान भी हैं. नाव हादसे की खबर सुनते ही घटनास्थल पर कई बड़े अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची. इस संबंध में महनार अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि गोताखोरों और एसडीआरएफ की मदद ली जा रही है. लापता किसानों को जल्द ढूंढ लिया जाएगा. इधर इस घटना के बाद लापता किसानों के जानने वाले और परिवार के लोगों में अभी से ही डर होने लगा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply