भोपाल. कोरोना पर शिवराज सरकार ने सोमवार को बड़ी घोषणा की. प्रदेश के 4 बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में 2,000 बेड के अस्पताल खोले जाएंगे. इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं से मदद ली जाएगी. दूसरी तरफ सरकार ने बीपीएल कार्ड धारक गरीबों को 3 महीने तक फ्री राशन देने का भी फैसला किया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह निर्णय सोमवार को प्रदेश के कलेक्टरों के साथ बैठक में लिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और 30 अप्रैल तक घरों में ही रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मास्क कफन से छोटा होता है, इसे पहनिए.
प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 12,897 नए केस आए हैं, जबकि रिकॉर्ड 79 मौतें हुई हैं. राजधानी भोपाल में रविवार को सबसे ज्यादा 1,703 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 5 संक्रमितों की मौत हो गई. जबलपुर में एक मरीज 4 घंटे तक बेड का इंतजार करता रहा, उसने अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply