यूएस सेंटर्स ऑफ डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका में 16 साल या उससे ऊपर के सभी लोग कोविड-19 वैक्सीनेशन के अब पात्र हो गए हैं.
दुनिया में कोरोना महामारी से अगर कोई देश सबसे ज्यादा बुरी तरह से प्रभावित है तो वह है अमेरिका. हालांकि, कोविड-19 के खिलाफ उसने युद्धस्तर पर जंग छेड़ दी है. अमेरिका तेजी के साथ अपने यहां पर वैक्सीनेशन करवा रहा है. इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए उसने 16 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन की इजाजत दे दी.
समाचार के मुताबिक, यूएस सेंटर्स ऑफ डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका में 16 साल या उससे ऊपर के सभी लोग कोविड-19 वैक्सीनेशन के अब पात्र हो गए हैं. इधर, अब अमेरिका ने भी अपने नागरिकों से भारत की यात्रा नहीं करने के लिए कहा है. अमेरिका ने कहा है कि भारत में जानलेवा कोरोना वायरस दिन पर दिन फैलता ही जा रहा है, ऐसे में वह अपने नागरिकों की चिंता करता है और उनसे अपील भी करता है कि इन खतरनाक परिस्थितियों में वह भारत की यात्रा करने से बचें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply