जनसेवा का संकल्प लेकर हमेशा आगे रहे , अब प्रधान बनकर ग्राम विकास का सपना पूरा करेगें विनयसिंह

जनसेवा का संकल्प लेकर हमेशा आगे रहे , अब प्रधान बनकर ग्राम विकास का सपना पूरा करेगें विनयसिंह

प्रेषित समय :20:45:25 PM / Wed, Apr 21st, 2021

पलपल संवाददाता, बलिया. उत्तरप्रदेश के जिला बलिया स्थित ग्राम मिडढा में सेवा व समर्पण के लिए जान पहचाना जाने वाला चेहरा विनय सिंह, हमेशा ही गांव में लोगों के दुख, सुख में सबसे पहले ही रहना वाला व्यक्ति है जो आज तक निस्वार्थ ही लोगों की सेवा में जुटा रहा, अब वह गांव का सपना लेकर चुनाव मैदान में उतरा है, विनय सिंह उर्फ डब्लु का कहना है कि जनसेवा तो निस्वार्थ की जा सकती है, लेकिन विकास की दिशा तय करना है तो जनसेवक बनाना होगा, इसी सेवा के भाव को लेकर विनय सिंह ग्राम प्रधान के चुनाव में एक प्रत्याशी के रुप में सामने आए है.

                         बताया जाता है कि ग्राम मिडढा में वैसे तो प्रधान पद के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में है लेकिन विनय सिंह द्वारा लम्बे समय से की जा रही निस्वार्थ सेवा व समर्पण को देखते हुए ग्रामीणों ने ही उन्हे ग्राम प्रधान के लिए चुनाव मैदान में आने के लिए प्रोत्साहित किया, गांव के लोगों का प्यार, स्नेह के चलते वे अब जनसेवक बनकर सामने आए है, विनय सिंह का कहना है कि गांव के विकास की दिशा तय करने के लिए प्रधान का चुनाव लड़ रहे है, यहां पर युवाओं को एक दिशा देने, संपूर्ण विकास का जो सपना देखा है उसे वे प्रधान बनकर पूरा करेगें, जहां तक ग्रामीणों के लिए समर्पण की बात है तो वह हमेशा ही जारी रहे, उनके सुख-दुख में सहभागी तो हमेशा ही बने रहेगें, लेकिन 26 अप्रेल को होने वाले चुनाव के बाद वे गांव के विकास की एक नई इबारत लिखेगें, जहां पर खुशहाली ही खुशहाली होगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply