मशहूर कव्वाल फरीद साबरी का निधन, बॉलीवुड में गाए थे इक मुलाकात जरूरी है सनम और देर ना हो जाए जैसे सुपरहिट गीत

मशहूर कव्वाल फरीद साबरी का निधन, बॉलीवुड में गाए थे इक मुलाकात जरूरी है सनम और देर ना हो जाए जैसे सुपरहिट गीत

प्रेषित समय :15:09:52 PM / Wed, Apr 21st, 2021

जयपुर. बॉलीवुड मूवी सिर्फ तुम में इक मुलाकात जरूरी है सनम और हिना फिल्म में देर ना हो जाए सुपरहिट गीत गाने वाले जयपुर के कव्वाल फरीद साबरी बुधवार को दुनिया से अलविदा हो गए. मंगलवार देर रात घर पर तबीयत खराब होने से उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बताया जा रहा है कि फरीद साबरी की निमोनिया (फेफड़ों में संक्रमण) बिगडऩे से मौत हुई है. आज दोपहर को घाटगेट के मिस्कीन शाह कब्रिस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक किया गया.

फरीद साबरी, उनके भाई अमीन साबरी और उनके पिता सईद साबरी की पहचान साबरी ब्रदर्स के नाम से देश और दुनिया में कव्वाली गाने वालों में मशहूर थी. वे जयपुर के रामगंज इलाके में चौकड़ी गंगापोल में परिवार के साथ रहते थे. फईद साबरी ने ही अपने पिता सईद साबरी और लता मंगेशकर के साथ में मिलकर हिना फिल्म के लिए कव्वाली देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए गीत गाया था.

निमोनिया की वजह से कल रात बिगड़ी थी तबीयत, आज दम तोड़ दिया

फरीद साबरी के भाई अमीन साबरी ने बताया कि फरीद साबरी की तबीयत कल रात को ही बिगड़ी थी. आनन-फानन में फरीद साबरी को एक जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक डायबिटीज की वजह से फरीद साबरी की किडनी और फेफड़ों पर काफी असर हुआ था. उनका निमोनिया बिगड़ गया था. उनके पार्थिव शव को जयपुर में उनके पैतृक निवास रहे मथुरा वालों की हवेली पर लाकर रखा गया. इसके बाद घाटगेट स्थित कब्रिस्तान ले जाया गया

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अनुष्का शर्मा करेंगी इरफान खान के बेटे बाबिल खान की बॉलीवुड में लांचिंग

शिल्पा शेट्टी की बॉलीवुड में वापसी बेहद धमाकेदार होगी

शिल्पा शेट्टी की बॉलीवुड में वापसी बेहद धमाकेदार होगी

Leave a Reply