Bajaj ने लांच की नई Pulsar NS125, जानिए क्या है कीमत

Bajaj ने लांच की नई Pulsar NS125, जानिए क्या है कीमत

प्रेषित समय :09:07:40 AM / Thu, Apr 22nd, 2021

नई दिल्ली. Bajaj Auto ने आज मंगलवार 20 अप्रैल को नई बाइक Bajaj Pulsar NS125 लांच किया है. इसकी प्राइस 93,690 रुपये रखी गई है. यह प्राइस दिल्ली के एक्स-शोरूम की है. प्राइस के आधार पर यह बाइक 150-160 सीसी बाइक्स के समान है लेकिन बजाज पल्सर एनएस125 का पावर कम है.

हालांकि फीचर्स के मामले में आगे है. युवाओं के लिए यह एंट्री लेवल री स्पोर्ट्स बाइक है और यह बाइक ऐसे लोगों के लिए भी बेहतर विकल्प है जो केटीएम 125 नहीं खरीद सकते हैं क्योंकि इसकी प्राइस अधिक है. पल्सर एनएस 125 केटीएम 125 से करीब 50 हजार रुपये सस्ती है.

बजाज की नई बाइक की तुलना अगर दो साल पहले 2019 में लांच हुई पल्सर 125 से करें तो NS125 की कीमत 20 हजार रुपये अधिक है. इसके अलावा 125 ड्यूक के अलावा यह अपनी श्रेणी की पहली बाइक है जिसमें रियर मोनोशॉक सस्पेंशन और पैरामीटर फ्रेम दिया हुआ है. यह बाइक चार रंगों में उपलब्ध है- बीच ब्लू, फियरी ऑरेंज, बर्न्ट रेड और प्यूटर ग्रे. बाइक खरीदारों को एक कमी खल सकती है कि इतनी कीमत में कंपनी को इसमें एबीएस देना चाहिए था, कम से कम एक विकल्प के रूप में ही.

Bajaj Pulsar NS125 के फीचर्स

बजाज ने अपनी इस नई बाइक में उसी इंजन का इस्तेमाल किया है जो उसने दो साल पहले लांच हुई पल्सर 125 में इस्तेमाल किया था लेकिन इस बाइक की पावर 1 पीएस कम कर दी गई है.  नई पल्सर एनएस 125 में 2-valve 125cc इंजन 11 पीएस का पावर और 11 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

बाइक में 5-स्पीड यूनिट का गियरबॉक्स इस्तेमाल किया गया है और इसमें 240 किमी का फ्रंट डिस्क और सीबीएस के साथ 130 मिमी का रियर ड्रम लगा हुआ है. वजन की बात करें तो इसका कर्ब वेट पल्सर 125 से 4 किग्रा अधिक है. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नई पल्सर बाइक का वजन 144 किग्रा है.

बाइक के फ्यूल कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 12 लीटर ईंधन भरवाया जा सकता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 179 मिमी है. दोनों सिरों पर 17 इंच का एलॉय व्हील्स है. डिजाइन की बात करें तो नई बाइक एनएस फैक्शन के अन्य बाइक एनएस 160 और एनएस 200 की तरह दिखती है.

बजाज की इस नई बाइक में हैलोजन हेडलाइट और दो एलईडी पायलट लैम्प्स दिए हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

होंडा ने लॉन्च की सेल्फ ड्राइविंग कार, फीचर्स के मामले में Tesla को देती है टक्कर

नए अवतार में आ रही है सस्ती बाइक, ज्यादा माइलेज के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Hero ने बढ़ाई अपनी बाइकों कीमत, अब चुकाने होंगे इतने रुपये ज्यादा

कोमाकी की एक और इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, कीमत 95000 रुपए एक्स शोरूम

कावासाकी ने भारत में लॉन्च किया अपना पावरफुल बाइक निंजा ZX-10R

Leave a Reply