टूट गई नदीम-श्रवण की जोड़ी, श्रवण राठौर के निधन से सदमे में बॉलिवुड

टूट गई नदीम-श्रवण की जोड़ी, श्रवण राठौर के निधन से सदमे में बॉलिवुड

प्रेषित समय :11:11:10 AM / Fri, Apr 23rd, 2021

नब्‍बे में दशक में बॉलिवुड के सिनेमाई पर्दे को अपने संगीत से साजने वाली नदीम-श्रवण की जोड़ी टूट गई है। कोरोना ने श्रवण राठौर को हमसे छीन लिया। गुरुवार रात करीब 9:30 बजे श्रवण राठौर ने मुंबई के अस्‍पताल में आख‍िरी सांसे लीं। उनकी मौत ने पूरी इंडस्‍ट्री को झकझोर कर रख दिया है। अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार और प्रीतम से लेकर श्रेया घोषाल तक श्रवण राठौर के इस तरह चले जाने से गमजदा हैं। पूरी इंडस्‍ट्री म्‍यूजिश‍ियन के परिवार के साथ इस मुश्‍क‍िल वक्‍त में एक होकर खड़ी है। 

अजय देवगन ने ट्विटर पर शुक्रवार सुबह लिखा, 'श्रवण (और नदीम) 30 साल तक सदाबहार एल्‍बम 'फूल और कांटे' के जरिए मेरे करियर में मेरे साथ रहे। बीती रात को उनके निधन की खबर दुखद और दुर्भाय है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।'

अक्षय कुमार ने लिखा- नदीम-श्रणव ने 90 के दशक और उसके बाद भी बहुत सी फिल्‍मों में जादू चलाया था, इनमें 'धड़कन' भी शामिल है, जिसने मेरे करियर में बड़ा योगदान दिया। दिल की गहराइयों से मेरी संवेदनाएं उनके परिवर के साथ हैं।'

प्रड्यूसर अशोक पंडित ने गुरुवार रात को ट्वीट किया, 'फिल्म इंडस्‍ट्री ने सबसे पॉप्‍युलर म्‍यूजिक कंपोजर्स #NadeemShravan के #SvanvanRathod को खो दिया। आज रात 9.30 बजे उनके निधन ने संगीत और फिल्म बिरादरी में एक शून्य पैदा कर दिया है। वह अपने संगीत के साथ जीवित रहेंगे। परिवार के साथ सहानुभूति और संवेदनाएं। ऊं शांति।'

म्‍यूजिक कंपोजर प्रीतम ने पोस्‍ट किया, 'यह जानकर दुख हुआ कि नदीम-श्रवण के श्रवणजी का निधन हो गया है। सुन्न महसूस कर रहा हूं। यह बुरा सपना कब खत्म होगा, उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।'

कंपोजर सलीम मर्चेंट लिखते हैं, 'श्रवण भाई अब नहीं रहे। उनके परिवार के प्रति मेरा सम्मान और गहरी संवेदनाएं। नदीम-श्रवण ने हमें 90 के दशक की कुछ सबसे बड़े हिट्स दिए। कोविड ने कई जिंदगियां ली हैं। पता नहीं इसका अंत कब होगा। इस खबर वाकई दुखद है।'

सिंगर श्रेया घोषाल ने ट्वीट किया, 'श्रवण जी (नदीम-श्रवण वाले) के निधन की खबर सुनकर चौंक गई हूं। एक असली विनम्र इंसान और हमारे म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के सबसे बड़े कंपोजर्स में से एक। इस महामारी में एक और बड़ा नुकसान। भगवान शोक संतप्त परिवार को शक्ति दें। उनकी आत्‍मा को शांति मिले।'

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

परिणीता चौपड़ा की फिल्म साइना अमेजॉन प्राइम पर 23 अप्रैल को होगी रिलीज

करण जौहर ने आने वाली फिल्म दोस्ताना-2 से कार्तिक आर्यन को किया बाहर

आर्थिक संकट भारत ही नहीं, विश्व के फिल्म उद्योग के सामने खड़ा हो गया है!

बाफ्टा फिल्म पुरस्कारों की घोषणा: नोमैडलैंड को सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित चार पुरस्कार

अजय देवगन: मुझे नहीं लगता कि फिल्मों के ओटीटी पर रिलीज किए जाने में कोई बुराई है!

लीड रोल वाली फिल्मों में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी!

रिलीज से पहले ही राजामौली की फिल्म आरआरआर ने तोड़ा बाहुबली का रिकार्ड

रिलीज पहले ही राजामौली की फिल्म आरआरआर ने तोड़ा बाहुबली का रिकार्ड

Leave a Reply