Infinix Hot 10S और Hot 10s NFC हुए लॉन्च

Infinix Hot 10S और Hot 10s NFC हुए लॉन्च

प्रेषित समय :10:15:26 AM / Fri, Apr 23rd, 2021

इंफीनिक्स ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए दो नए डिवाइस Infinix Hot 10S और 10S NFC को लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में काफी हद तक एक जैसे हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स में बैटरी और स्टोरेज का ही फर्क है। कंपनी ने 10s को अभी इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। इंडोनेशिया में 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारतीय रुपये से हिसाब से लगभग 9,750 है।

वहीं, 10S NFC की कीमत कंपनी ने 120 डॉलर (करीब 9 हजार रुपये) रखी है। 4जीबी+128जीबी ऑप्शन में आने वाला यह फोन इंडोनेशिया के साथ ही रूस और लैटिन अमेरिका में उपलब्ध होगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स- दोनों स्मार्टफोन्स में 720x1640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.82 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन 90Hz के रिफ्रेश और 180Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है।

फटॉग्रफी के लिए इंफीनिक्स हॉट 10S और 10S NFC में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक टर्शिअरी लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन्स में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड XOS 7.6 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए हॉट 10S में 6000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, फोन के NFC वेरियंट में कंपनी 5000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों स्मार्टफोन में सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलते हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

5000mAh की बैटरी के साथ oppo ने लांच किया किफायती स्मार्टफोन

दमदार फीचर्स से लैस Oppo A94 5G स्मार्टफोन हुआ लांच

भारत में 20 अप्रैल को लांच करेगी ओप्पो अपना नया 5G स्मार्टफोन

रियलमी के लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन की पहली सेल आज

Tecno ने लॉन्च किया 6000 एमएएच की दमदार बैटरी वाला स्पार्क 7 स्मार्टफोन

नोकिया ने ग्लोबली लांच किये 6 नये स्मार्टफोन

Realme ने भारत में लांच किये बजट रेंज में तीन नये स्मार्टफोन

क्वाड रियर कैमरे के साथ भारत में लांच हुआ सैमसंग का किफायती स्मार्टफोन

सैमसंग आज लांच करेगी अपनी एफ सीरीज के नये स्मार्टफोन

Leave a Reply