पलपल संवाददाता, जबलपुर. कोरोना महामारी के बीच भी लोग गाइड लाइन का उल्लघंन कर रहे है, ऐसा ही एक मामला गोसलपुर क्षेत्र में देखने को मिला है, जहां पर जिला प्रशासन से 50 मेहमानों की अनुमति लेकर राजेन्द्र कुमार कोरी ने शादी समारोह में सैकड़ों मेहमान बुला लिए, जहां पर न तो मेहमान मास्क लगाए थे, न ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा था. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई, जिन्होने आयोजक राजेन्द्र कोरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया.
पुलिस के अनुसार गोसलपुर क्षेत्र में रहने वाले राजेन्द्र जैन ने तहसीलदार से शादी समारोह की अनुमति ली, जिसमें कहा गया कि वे वर व वधु पक्ष के 50 मेहमानों के बीच शादी का कार्यक्रम करेगें, जहां पर कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा, जिसपर उन्हे अनुमति दे दी गई. अनुमति मिलने के बाद राजेन्द्र कोरी ने कोविड 19 की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए शादी कार्यक्रम में सैकड़ों मेहमान बुला लिए, जहां पर न तो लोग मास्क लगाए थे, न ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा था, शादी समारोह में मेहमानों की भीड़ लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई. वहीं इस बात की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, पुलिस को देखते ही शादी कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई, पुलिस अधिकारियों के कहने पर राजेन्द्र कोरी ने अनुमति पत्र दिखाया, जिसमें 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति का पत्र रहा, लेकिन मौके पर 50 से कही अधिक मेहमान शामिल रहे, जिसपर पुलिस ने आयोजक राजेन्द्र कोरी के खिलाफ कोविड गाइड लाइन का उल्लघंन करने का मामला दर्ज कर लिया. शहर में भी इस तरह से कोविड गाइड लाइन का उल्लघंन करते हुए शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिससे शहर में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply