पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना संक्रमण के बीच पुलिस अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों द्वारा भी सकारात्मक पहल की जा रही है, पिछले दिनों केंट टीआई विजय तिवारी व आरक्षक ने प्लाज्मा डोनेट किया और अब गोहलपुर संभाग के सीएसपी अखिलेश गौर ने अपना एक माह का वेतन सीएम राहत कोष में जमा कराने का निर्णय लिया है. उन्होने सीएम को पत्र लिखते हुए कहा है कि वे ऐसा अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर कर रहे है.
सीएसपी श्री गौर ने सीएम शिवराजसिंह चौहान को संबोधित करते हुए पत्र लिखा है कि वर्तमान हालात में कई लोगों के सामने रोजगार का संकट गहरा गया है, संकट की इस घड़ी में शासन-प्रशासन ऐसे लोगों के साथ भावनात्मक और आर्थिक रुप से खड़ा है. इस समय जनता को अधिकारियों की सेवा और त्याग भाव की आवश्यकता है. इससे लोगों में शासन व्यवस्था के प्रति विश्वास पैदा होगा और हमें सहयोग मिलेगा. जनता के बिना सहयोग के इस महामारी से लडऩा कठिन है. मैं जानता हूं यह सूक्ष्म सहयोग है लेकिन मेरा विश्वास है कि बूंद-बूंद से सागर भरता है, इसलिए इसे स्वीकार करें ताकि इससे प्रेरित होकर जनसेवा कर सकूं. सीएसपी श्री गौर ने कहा कि पिछले दिनों लाकडाउन के संबंध में शांति समिति की बैठक हो रही थी, उस वक्त लोगों से चर्चा की गई तो एक नागरिक ने अधिकारियों से सवाल किया था कि आप लोगों को वेतन मिल रहा है, इसलिए लॉकडाउन के पक्ष में है लेकिन आम लोगों का क्या होगा, जिन्होने एक माह तक रोजगार नहीं मिलेगा न उनके पास अन्य साधन है, क्या आप लोग भी सैलरी देने से मना कर सकते है, इसी सवाल ने अंतरात्मा को झकझोर दिया और फिर यह निर्णय लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply