नई दिल्ली. कोरोना के इस भीषण संकट काल में राजधानी दिल्ली के अस्पतालों के सामने ऑक्सीजन की कमी भी एक बड़ी समस्या बनकर खड़ी हो गयी है. इसी संकट से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बताया कि फ्रांस से 21 रेडी टू यूज़ ऑक्सीजन प्लांट मंगवाए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा, हम फ्रांस से 21 रेडी टू यूज़ ऑक्सीजन प्लांट निर्यात कर रहे हैं. इनका इस्तेमाल तुरंत किया जा सकता है. इन्हें दिल्ली के अलग अलग अस्पतालों में लगाया जाएगा. इससे ऑक्सीजन संकट से जूझ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दूर करने में मदद मिलेगी.
इसके साथ ही केजरीवाल ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए दिल्ली सरकार बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर भी मंगवा रही है. यह टैंकर कल से आने चालू हो जाएंगे. इसके लिए केंद्र सरकार से हमने एयरपोर्ट से जहाज देने की रिक्वेस्ट की है. उनका काफी सकारात्मक रवैया रहा है. हमें केंद्र सरकार का इसमें पूरा सहयोग मिल रहा है. उम्मीद है जल्द यह काम होगा. टैंकर आने के बाद ऑक्सीजन इम्पोर्ट की समस्या खत्म हो जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply