आज का दिनः बुधवार 28 अप्रैल 2021, कोरोनाकाल ने दिखाया योग व भोग का विरोधाभास!

आज का दिनः बुधवार 28 अप्रैल 2021, कोरोनाकाल ने दिखाया योग व भोग का विरोधाभास!

प्रेषित समय :21:39:59 PM / Tue, Apr 27th, 2021

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी  

कई बार एक ही व्यक्ति की जन्म कुण्डली में एक ही समय में दो अलग-अलग और विरोधी योग नजर आते हैं. ऐसा कैसे हो सकता है कि एक व्यक्ति एक ही समय में करोड़ों का मालिक भी हो और ठीक से खाना भी नसीब न हो! उसके पास कई वाहन हों और पैदल चलना पड़े! उसका कपड़ों का विशाल शो रूम हो और उसके पास पहनने का दो जोड़ी कपड़े भी न हों! लेकिन कई बार ऐसा होता है. जन्म कुण्डली में धन वैभव का योग तो हो पर उसका भोग नसीब में नहीं लिखा हो तो व्यक्ति की स्थिति कुए के पास प्यासे वाली बनती है. उदाहरण के लिए कोई करोड़पति किसी अपराध में जेल चला जाए तो ऐसी ही तस्वीर उभरेगी. उसके पास दौलत कितनी ही हो, खानी होगी जेल की जली रोटियां. घर में दर्जनों कपड़ेे हों, पहनने होंगे जेल के कपड़े. बंगले पर ऐसी हो, राते कटेगी मच्छरों के बीच. सुख के लिए जन्म कुण्डली में मात्र योग होना पर्याप्त नहीं है, उसे भोगने की स्थिति भी होनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है तो व्यक्ति को मान-अपमान, सुख-दुख, पीड़ा-प्रसन्नता, लाभ-हानि, यश-अपयश, हार-जीत जैसी विरोधाभासी स्थितियां एक साथ देखनी पड़ सकती हैं. इसलिए किसी की जन्म कुण्डली में विरोधाभासी योग हों तो भ्रमित नहीं होना चाहिए कि सब कुछ एक साथ कैसे घटित होगा. इस सम्बन्ध में मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए.   

- आज का राशिफल- 

मेष राशि:- आज  मन में दुविधा रहेगी जिसके कारण कोई भी निर्णय नहीं ले सकेंगे. आज आवश्यक कार्य के प्रारंभ के लिए भी दिन उचित नहीं है. अगर आप अपने व्यवहार में हठीलेपन को छोड़ देंगे तो सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. परिवारजनों से वाद-विवाद न करें.

वृष राशि:- आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से प्रसन्नता का भाव अनुभव करेंगे. परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. मित्रों और रिस्तेदारों के साथ मुलाकात हो सकती है. किसी रमणीय स्थल पर जा सकते हैं.

 

मिथुन राशि:- आज क्रोध पर संयम बरतें अन्यथा वाद-विवाद हो सकता है. मानसिक रूप से चिंता रहेगी. आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. परिवार के साथ मनमुटाव बढ़ेगा. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. शांति के लिए ईश्वर की आराधना और आध्यात्मिकता करें.

कर्क राशि:- आज का दिन लाभदायक है. संबंधियों और मित्रों से भेंट होगी. विवाह के योग्य जातकों को इच्छित पात्र मिलने से आनंद में वृद्धि होगी. व्यापार की दृष्टि से भी आज का दिन लाभ देने वाला है.

सिंह राशि:- आज आपका दिन शुभ है. आज आपको हर कार्य में आसानी से सफलता प्राप्त होगी. जिससे आपको प्रसन्नता का अनुभव होगा. नौकरी में उच्चाधिकारियों की प्रसन्नता के कारण पदोन्नति हो सकती है. बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा. धनप्राप्ति के योग बन रहे हैं.

कन्या राशि:- आज मन की अस्वस्थता के कारण आप आज व्यग्र रहेंगे शारीरिक थकान और आलस्य का अनुभव होगा. उच्चाधिकारियों से सावधान रहे. संतान के विषय में चिंता सतायेगी. व्यापारी वर्ग को व्यापार में कुछ रुकावट आ सकती है.

तुला राशि:- आज आप आध्यात्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे. गहन चिंतनशक्ति इस कार्य में आपकी सहायता करेगी.  शत्रुओं से संभलकर चलें. आज नए कार्य का प्रारंभ न करें. अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं.

वृश्चिक राशि:- आज आपके व्यापार में वृद्धि होने की संभावना है. सामाजिक क्षेत्र में सफलता और यश-कीर्ति प्राप्त होगा.  आज आपको धन लाभ होने की भी संभावना है.

धनु राशि:- आज आपको कार्य में सफलता और यश-कीर्ति प्राप्त होगी, जिससे आज का दिन आपके लिए शुभ होगा. परिवार के साथ सुखपूर्वक समय बिताएंगे. आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. आवश्यक चीजों के लिए खर्च बढ़ेगा. वाणी और क्रोध पर संयम रखें, नहीं तो मनमुटाव हो सकता है.

मकर राशि:- आज का दिन शारीरिक शिथिलता और मानसिक व्यग्रता में बीतेगा. मित्रों और संतानों के बारे में चिंता रहेगी. अचानक धन खर्च हो सकता है. विवादजनक प्रसंगो से दूर रहें. कहीं और प्रवास न करें. अजीर्ण व अरुचि जैसे रोग कष्ट दे सकते हैं.

कुम्भ राशि:- आज सावधान रहे. वाणी पर संयम बरतें और वाद-विवाद से दूर रहें. माता से विवाद हो सकता है. आपके मन पर वैचारिक रूप से नकारात्मकता आ सकती है. संपत्ति संबंधी दस्तावेजों पर सावधानीपूर्वक हस्ताक्षर करें.

मीन राशि:- आज आपको मानसिक प्रसन्नता रहेगी और मन शांत रहेगा. कार्य में भी सफलता प्राप्त होगी. परिवारजनों और स्नेहीजनों के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी. उनका सहयोग मिलेगा. आध्यात्मिक विषय की बातों में सिद्धि मिल सकती है.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- बुधवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा

पहला- लाभ                       पहला- उद्वेग

दूसरा- अमृत                         दूसरा- शुभ

तीसरा- काल                      तीसरा- अमृत

चौथा- शुभ                          चौथा- चर

पांचवां- रोग                     पांचवां- रोग

छठा- उद्वेग                      छठा- काल

सातवां- चर                             सातवां- लाभ

आठवां- लाभ                        आठवां- उद्वेग

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.

* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.

* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग  

 बुधवार, 28 अप्रैल, 2021

शक सम्वत 1943   प्लव

विक्रम सम्वत 2078

काली सम्वत 5123

दिन काल 13:10:45

मास वैशाख

तिथि द्वितीया - 25:36:29 तक

नक्षत्र विशाखा - 17:13:39 तक

करण तैतिल - 15:25:10 तक, गर - 25:36:29 तक

पक्ष कृष्ण

योग व्यतीपात - 15:50:14 तक

सूर्योदय 05:43:29

सूर्यास्त 18:54:15

चन्द्र राशि तुला - 11:56:46 तक

चन्द्रोदय 20:27:59

चन्द्रास्त 06:33:59

ऋतु ग्रीष्म

अग्निवास पाताल - 01:34 ए एम, अप्रैल 29 तक,पृथ्वी

दिशा शूल उत्तर

चन्द्र वास पश्चिम - 11:56 ए एम तक

उत्तर से 11:56 ए एम से पूर्ण रात्रि

राहु वास दक्षिण-पश्चिम

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आज का दिनः मंगलवार 27 अप्रैल 2021, हर मनोकामना पूरी करते हैं महावीर हनुमान के बारह नाम!

आज का दिनःसोमवार 26 अप्रैल 2021, कुछ खास है हर पूर्णिमा!

आज का दिनः रविवार, 25 अप्रैल 2021, सूर्योपासना से मिलेगी प्रतिष्ठा, मिटेंगे विविध रोग!

Leave a Reply