आज का दिनः शुक्रवार 30 अप्रैल 2021, जीवन के हर संकट से मुक्ति देंगे पार्वतीपुत्र श्रीगणेश!

आज का दिनः शुक्रवार 30 अप्रैल 2021, जीवन के हर संकट से मुक्ति देंगे पार्वतीपुत्र श्रीगणेश!

प्रेषित समय :20:54:42 PM / Thu, Apr 29th, 2021

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी

* जीवन के हर संकट से मुक्ति के लिए संकष्टी चतुर्थी पर श्रीगणेश की पूजा-प्रार्थना-व्रत का विशेष महत्व है.

* संकष्टी चतुर्थी पर पार्वतीपुत्र श्रीगणेश स्वरूप की पूजा-अर्चना विशेष फलदायी है.

* श्रीगणेश भक्त संकष्टी चतुर्थी के दिन सूर्योदय से चन्द्रोदय तक उपवास रखते हैं. 

* धर्मधारणा है कि... संकष्टी चतुर्थी पर व्रत-पूजा करने से सभी प्रकार के विघ्नों से मुक्ति मिल जाती है!

॥ श्री गणेशजी की आरती ॥

जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा.

माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥

एकदन्त दयावन्त,चार भुजाधारी.

माथे पर तिलक सोहे,मूसे की सवारी॥

पान चढ़े फूल चढ़े,और चढ़े मेवा.

लड्डुअन का भोग लगे,संत करें सेवा॥

जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा.

माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥

अँधे को आँख देत,कोढ़िन को काया.

बांझन को पुत्र देत,निर्धन को माया॥

सूर श्याम शरण आए,सफल कीजे सेवा.

माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥

जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा.

माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥ 

-आज का राशिफल -

मेष राशि:- आज मेष राशि वाले जातकों को अपने उग्र स्वभाव पर संयम रखने का सलाह देते हैं. आज आपको मानसिक रूप से थकान का अनुभव हो सकता है व अधिक परिश्रम करने के बावजूद फल की प्राप्ति कम होगी. आपको संतान के विषय में चिंता हो सकती है. अधिक व्यस्तता के कारण परिवार को कम समय दे पाएंगे, लेकिन कार्यो में सफलता मिलेगी. पेट दर्द की समस्या हो सकती है.

वृष राशि:- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. आपको अपने हर काम में सफलता मिलेगी व यश कीर्ति प्राप्त होगी. आज आपके स्वभाव में भावुकता हो सकती है. अचानक कोई शुभ समाचार मिलेगा. घर में खुशहाली का माहौल होगा. नौकरी में आपको साथियों का सहयोग मिलेगा.

मिथुन राशि:- आज  आर्थिक लाभ की संभावना बन रही है. आपकी तर्कशक्ति थोड़ी क्षीण रहेगी, इसलिए वाद-विवाद से बचें. विद्यार्थियों के लिए समय थोड़ा मुश्किल भरा रहेगा. वाहन सुख मिलेगा. प्रणय संबंध अच्छे रहेंगे. परिवार में मेहमान आयेंगे. शेयर बाजार में किये गए निवेश में लाभ प्राप्त होगा. कामकाज में थोड़ा ध्यान रखें.

कर्क राशि:- आज  कर्क राशि वाले जातक इस सप्ताह अचल अथवा चल संपत्ति संबंधी कार्यों में व्यस्त रहेंगे. कोई नई वस्तु खरीद सकते हैं. शेयर-सट्टे के काम में सावधानी बरते. सरकार के नियंत्रण वाली कंपनियों में लंबी अवधि का निवेश करना लाभदायी रहेगा. विवादों से दूर रहें. गुस्से पर नियंत्रण रखें.

सिंह राशि:- आपका आज का दिन शुभफलदायी है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा व भाई-बंधुओं के साथ समय बीतेगा. किसी सुंदर स्थल पर घूमने जाना सकते हैं. मित्रों और स्वजनों से भेंट होने के योग हैं. कार्य में सफलता से मित्र खुश होंगे. कला के क्षेत्र में आपकी विशेष रुचि बनेगी.

कन्या राशि:- आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. आपके कार्य सिद्ध होंगे. परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा औऱ आर्थिक लाभ हो सकता है. घूमने की योजना बन सकती है. बौद्धिक चर्चा में शामिल होंगे, लेकिन वाद-विवाद से दूर रहें.

तुला राशि:- आज  अपने कौशल को बाहर लाने का सुनहरा अवसर न खोये. आपकी रचनात्मक और कलात्मक शक्ति आज अधिक निखरेगी. शारीरिक, मानसिक स्वस्थता अच्छा रहेगा. मनोरंजन के कार्यों में दोस्तों तथा परिवारजनों के साथ भाग लेंगे. आर्थिक लाभ व रुचिकर भोजन और वाहन सुख प्राप्त होगा.

वृश्चिक राशि:- आज आनंद-प्रमोद, मनोरंजन के पीछे धन का व्यय होगा. मानसिक चिंता एवं शारीरिक कष्ट के कारण आप परेशान रहेंगे. बातचीत में किसी के साथ गलतफहमी न हो इसका विशेष ध्यान रखिएगा. स्वभाव में कुछ उग्रता रहेगी, इसलिए झगडे़ से दूर रहें. संबंधियों के साथ कोई कुप्रसंग की संभावना है. मानहानि या धनहानि की संभावना है. अदालती कार्यों में संभलकर रहिएगा. असंयमित व्यवहार परेशानी में डाल सकता है.
 
धनु राशि:- आज का दिन आपकी आय में वृद्धि और लाभ होने का संकेत मिल सकता है. सामाजिक कार्यों में भाग लेने से मन प्रसन्न होगा. व्यापार से लाभ होगा. शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा . वाणी पर संयम रखें.

मकर राशि:- आज  संपत्ति के दस्तावेज बनवाने हेतु आज का दिन उचित है. व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी और उच्च अधिकारी वर्ग आप को प्रोत्साहित करेंगे. पदोन्नति के योग बन रहे हैं. परिवार में वातावरण शातिपूर्ण व आनंदपूर्ण रहेगा. सामाजिक तथा आर्थिक लाभ होगा.

कुम्भ राशि:- आज का दिन लाभप्रद है. सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे और मान- सम्मान में वृद्धि होगी. मध्याह्न के बाद घर का वातावरण तनावपूर्ण रह सकता है. शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, इसलिए आवेशपूर्ण मन पर संयम रखें. धन का अधिक खर्च न हो इसका ख्याल रखें.

मीन राशि:- आज का दिन सब प्रकार से आपके लिए लाभदायी है. आप कोई परोपकार का कार्य करेंगे. व्यापार में उचित आयोजन के द्वारा व्यापार-वृद्धि होगी. व्यापार से सम्बंधित प्रवास का योग बन रहा है. पिता और बड़ों से आशीर्वाद व लाभ मिलेगा. आय में वृद्धि होगी..

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453   

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- शुक्रवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा      रात्रि का चौघडिय़ा

पहला- चर                 पहला- रोग

दूसरा- लाभ         दूसरा- काल

तीसरा- अमृत         तीसरा- लाभ

चौथा- काल         चौथा- उद्वेग

पांचवां- शुभ         पांचवां- शुभ

छठा- रोग                छठा- अमृत

सातवां- उद्वेग         सातवां- चर

आठवां- चर         आठवां- रोग

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.

* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.

* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!

पंचांग 

शुक्रवार, 30 अप्रैल, 2021

विकट संकष्टी चतुर्थी

शक सम्वत 1943   प्लव

विक्रम सम्वत 2078

काली सम्वत 5123

दिन काल 13:13:44

मास वैशाख

तिथि चतुर्थी - 19:12:09 तक

नक्षत्र ज्येष्ठा - 12:08:35 तक

करण बव - 08:38:38 तक, बालव - 19:12:09 तक

पक्ष कृष्ण

योग परिघ - 08:02:41 तक, शिव - 28:40:36 तक

सूर्योदय 05:41:44

सूर्यास्त 18:55:28

चन्द्र राशि वृश्चिक - 12:08:35 तक

चन्द्रोदय 22:48:00

चन्द्रास्त 08:13:59

ऋतु ग्रीष्म

अग्निवास    पाताल - 07:09 पी एम तक,पृथ्वी

नक्षत्र शूल    पूर्व - 12:08 पी एम तक

दिशा शूल    पश्चिम

चन्द्र वास    उत्तर - 12:08 पी एम तक

पूर्व से 12:08 पी एम से पूर्ण रात्रि

राहु वास    दक्षिण-पूर्व

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आज का दिनः बुधवार 28 अप्रैल 2021, कोरोनाकाल ने दिखाया योग व भोग का विरोधाभास!

आज का दिनः बुधवार 28 अप्रैल 2021, कोरोनाकाल ने दिखाया योग व भोग का विरोधाभास!

आज का दिनः मंगलवार 27 अप्रैल 2021, हर मनोकामना पूरी करते हैं महावीर हनुमान के बारह नाम!

Leave a Reply