भारत का समय कब तक बुरा है ?

भारत का समय कब तक बुरा है ?

प्रेषित समय :19:50:43 PM / Thu, Apr 29th, 2021

वर्तमान कोविड परिस्थिति पिछले एक वर्ष से जारी है, अभी मई प्रारम्भ हो गया है, यानी पूरे 17 माह हो गए है, जून से लेकर फरवरी तक तो हालत इतने अच्छे हो गए थे, टीकाकरण भी चालू हो गया था, सब लोग निश्चिंत हो गए थे तभी दूसरी लहर ने हमला बोला,ये लहर कब समाप्त होगी, कोरोना कब जाएगा, स्थिति कब सामान्य होगी, यह चिंतन का समय है, वैसे हर अच्छी और बुरी चीज का समय नियत है, तो यह निश्चित है की अच्छा समय अवश्य ही आयेगा. 

भारत की कुंडली और वर्तमान समय

15 अगस्त 1947 के अनुसार स्वतंत्र भारत की जो कुंडली है, उसमे वर्तमान मे चंद्र की महादशा मे शनि का अंतर चल रहा है, चंद्र की दशा मे शनि का अंतर विष योग बनाता है, यह समय मानसिक पीड़ा का होता है,भारत की कुंडली मे यह समय दिसंबर 2019 से प्रारम्भ हुआ है, और 9 जुलाई को यह समय खत्म हो जायेगा, निश्चित रूप से इस तारीख के बाद भारत मे स्थिति सामान्य होना प्रारम्भ हो सकती है,15 अगस्त 2021 के बाद भारत को स्वतंत्रता का 75 वर्ष प्रारम्भ हो जायेगा जिसका कुल योग 3 होता है, निश्चित रूप से जुलाई अगस्त माह तक स्थिति काफी हद तक नियंत्रण मे होगी, भारत के पराक्रम भाव मे पांच ग्रह है इसलिए भारत फिर उठ खड़ा होगा, इसमे कोई शंका नहीं है, सब लोग आत्मबल बनाकर रखे, निश्चित रूप से जीतेगा भारत और हारेगा कोरोना. 

पंडित चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु 

9893280184,7000460931

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 24 अप्रैल, 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 17 अप्रैल, 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 10 अप्रैल, 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

Leave a Reply