क्विंटन डिकॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को कहा - बायो बबल सुरक्षित

क्विंटन डिकॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को कहा - बायो बबल सुरक्षित

प्रेषित समय :11:05:55 AM / Fri, Apr 30th, 2021

नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कहा कि वे आईपीएल 2021 के बायो बबल में बेहद सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. दो दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा ने आईपीएल के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल को सबसे असुरक्षित माहौल में से एक करार दिया था. जंपा स्वेदश लौट चुके हैं.

क्विंटन डिकॉक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट की जीत में नाबाद अर्धशतक जड़ने के बाद कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हम अपने डॉक्टरों पर भरोसा करते हैं. इसलिए हम अपने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में काफी सुरक्षित हैं. हम काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और चीजें काफी आसान हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘हम फिर भी अहतियात बरतते हैं और मैं सुरक्षित महसूस कर रहा हूं. मुझे अन्य खिलाड़ियों के बारे में नहीं पता. मैं अपने बारे में बात कर रहा हूं. मैच खेलना और अभ्यास आदि करना काफी आसान है.’

काेटला में रन बनाना आसान था

उन्होंने कहा कि चेन्नई की पिच पर जूझने के बाद कोटला के मैदान पर बल्लेबाजी करना काफी आसान था. उन्होंने कहा, ‘बेशक यहां बल्लेबाजी करना काफी आसान था. जीत दर्ज करके हम खुश हैं. रन बनाकर अच्छा लग रहा है, विशेषकर टीम की जीत में.’ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने 20 से 25 रन कम बनाए. कई चोटी के खिलाड़ियों को विभिन्न कारणों से गंवाने के बावजूद सैमसन ने कहा कि उनकी टीम की नजरें अब भी मैच जीतने पर टिकी हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य

आईपीएल 2021: राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस ने दर्ज की तीसरी जीत

आईपीएल 2021: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा 172 रनों का लक्ष्य

आईपीएल : दिल्ली को 172 रन का टारगेट, डिविलियर्स ने 42 बॉल पर 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली

आईपीएल 2021: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर जीता कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल : हैदराबाद ने चेन्नई को दिया 172 रनों का टारगेट, वार्नर का आईपीएल इतिहास में अर्धशतकों का पचासा

आईपीएल : कोलकाता टीम को 124 रन का टारगेट, प्रसिद्ध कृष्णा ने पंजाब के 3 विकेट झटके

Leave a Reply