कोटा (राजस्थान). कोरोना महामारी की यह दूसरी लहर इस बार काफी गंभीर रूप लेकर सामने आयी है. लगातार रेल कर्मचारी संक्रमण से पीडि़त हो रहे हैं. जिसे देखते हुए वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा टीआरओ विभाग में कार्यरत विभिन्न कर्मचारियों को कार्य के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रोटेक्टिव समान उपलब्ध करवाने की मांग की गई थी. महामंत्री कॉम मुकेश गालव द्वारा शीर्ष स्तर पर वार्ता कर डायरेक्ट रेल संचालन में योगदान कर रहे इन रेलकर्मियों हेतु ये सामान कल उपलब्ध करवा दिया गया है.
डबलूसीआरईयू तथा सीटीसीसी कोटा रामनिवास मीणा के त्वरित प्रयास से टीआरओ में कार्यरत बॉक्स बॉय, कॉल बॉय, सेनेटिजेशन स्टाफ, लॉबी में कार्यरत टीसीसी तथा बुकिंग क्लर्क तथा अन्य स्टाफ, सी टी सी सी ऑफिस में कार्यरत सफाई कर्मचारी तथा सभी ऑफिस स्टाफ, टी एल सी ऑफिस में कार्यरत स्टाफ, टी आर ओ ऑफिस में कार्यरत स्टाफ तथा रनिंग रूम में कार्यरत सरकारी स्टाफ के साथ निजी सफाई कर्मचारी, कुक, बेयरा तथा अन्य सभी स्टाफ सहित सभी लोको इंस्पेक्टर्स को फेस शील्ड और ग्लब्स का वितरण करवा दिया गया है.
इन प्रोटेक्टिव सामानों की तुरंत व्यवस्था और वितरण में सी टी सी सी महोदय रामनिवास मीणा सहित डबलूसीआरईयू लोको शाखा सचिव प्रदीप शर्मा, अध्यक्ष नरेश मालव, उपाध्यक्ष डीके अरोड़ा ने महत्वपूर्ण योगदान किया. समस्त रनिंग स्टाफ को यूनियन की मांग पर साबुन, सेनेटाइजर और मास्क की आपूर्ति सी टी सी सी कार्यालय समय में निर्बाध जारी है.
रेलवे कॉलोनी में सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिड़काव
कोरोना संक्रमण दूसरी लहर के रोकथाम हेतु वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के तत्वाधान में कोटा की रेलवे कॉलोनी में सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिड़काव किया गया गया.
कोरोना महामारी के कारण रेलकर्मचारी व उनके परिवारजन काफी भयभीत है. रेलकर्मचारियों व उनके परिवारजनों की बार बार मांग रही थी कि रेलवे कॉलोनी में भी कोरोना से बचाव हेतु छिड़काव करवाया जाये. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुये रेलवे कॉलोनी, रेलवे आवासों, बाउंडी वॉल, सडक किनारे इत्यादि स्थानों पर यूनियन के तत्वाधान सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिड़काव कराया. जिसको यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने छिड़काव कर कोरोना फाईटर की भूमिका निभाई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply