WCREU ने अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मौन धारण कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि अर्पित की

WCREU ने अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मौन धारण कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रेषित समय :19:10:54 PM / Sat, May 1st, 2021

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा 1 मई अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष में कोटा वर्कशॉप गेट पर यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व में 2 मिनट का मौन धारण कर मजदूर दिवस के अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली दी गई.

इस अवसर पर श्री गालव ने उपस्थित रेलकर्मचारियों को मई दिवस का इतिहास बताते हुये रेलकर्मचारियों से आव्हान किया कि वह कोरोना गाईड लाईन का पालन करें. कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेनिंग, मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग बार बार करते हुये. साथ ही साथ घर से बाहर नहीं निकले. अपना व अपने परिवारजनों की देखभाल करें.

 इसी प्रकार कोटा के एसएसई-पीवे-नार्थ कार्यालय में प्रात:काल दो मिनट का मौन धारण कर अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अमर शहीदों को याद किया. साथ ही एसएसई/डब्ल्यू/1 कोटा, कैरिज एण्ड वैगन यार्ड, आईओएच, तथा सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी में भी दो मिनट का मौन धारण किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पमरे के कोटा में रेलवे कॉलोनी में सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिड़काव

पमरे के कोटा में रेलवे कॉलोनी में सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिड़काव

रेलवे अस्पताल को शासन ने किया अधिग्रहित, नहीं मिल रहा उपचार, 50 से अधिक रेलकर्मियों की मौत, WCREU ने कोटा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, की यह मांग

Leave a Reply