एमबीबीएस की परीक्षा अब एक जून से ऑफलाइन, विद्यार्थियों के लिए खुलेगा पेमेंट गेटवे

एमबीबीएस की परीक्षा अब एक जून से ऑफलाइन, विद्यार्थियों के लिए खुलेगा पेमेंट गेटवे

प्रेषित समय :12:39:03 PM / Tue, May 4th, 2021

रिम्स के एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल पार्ट-2 की परीक्षा, अब एक जून से होगी। यह परीक्षा 3 मई से होने वाली थी।  जो लॉकडाउन के कारण नहीं हो सकी। इस संबंध में आरयू प्रशासन ने रिम्स के निदेशक से परीक्षा तिथि प्रस्तावित करने को कहा था। रिम्स के निदेशक ने जून में परीक्षा आयोजित करने की अनुशंसा की। सोमवार को विश्वविद्यालय की कोविड सेल की वर्चुअल बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

यह परीक्षा एमसीआई की गाइडलाइन के अनुसार ऑफलाइन होगी। इसमें करीब 150 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसके लिए जल्द विश्वविद्यालय की ओर से संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। यह भी तय किया गया है कि जो विद्यार्थी एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल पार्ट-1 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं वे भी पार्ट-2 की परीक्षा में बैठ सकेंगे। परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जल्द जारी की जाएगी। वहीं विश्वविद्यालय एमडी/एमएस की भी ऑफलाइन परीक्षा 1 जून को आयोजित करेगा। नर्सिंह की परीक्षाएं भी प्राथमिकता के आधार पर आयोजित की जाएंगी।

विद्यार्थियों के लिए पेमेंट गेटवे खुलेगा-

विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2020-23 और स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 की सेमेस्टर परीक्षा मई नें ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय के ईडीपीसी निदेशक को 5 मई तक इन सत्रों के सभी छात्रों का क्रंमाक के अनुसार पेमेंट गेटवे संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। इसके बाद स्नातक सेमेस्टर-2 और सेमेस्टर-4 की परीक्षा ली जाएगी। सभी कॉलेजों को प्राचार्यों के निर्देश दिया गया है कि इन परीक्षा का आयोजन कर 30 मई तक विद्यार्थियों के प्राप्तांक परीक्षा विभाग को उपलब्ध करा दें। साथ ही डीएसडब्ल्यू को स्नातक सत्र 2020-23 और स्नाकोत्तर सत्र 2020-22 के सभी संकाय के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन एक्सेल शीट में ईडीपीसी को जमा करने को कहा गया है। इसके बाद विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म जारी होगा और उनकी मिड सेम की परीक्षा हो सकेगी। कोविड सेल की अगली बैठक 7 मई को होगी। जिसमें परीक्षा और अन्य अकादमिक मामलों पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर वैकेंसी, अब 30 मई तक कर सकेंगे आवेदन

सीमा सड़क संगठन ने पदों की संख्या बढ़ाकर 627 की

यूपी में आरओ एआरओ के 328 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी

ओडिशा राज्य के गैर-सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में 972 लेक्चरर पदों पर वैकेंसी

यूपीपीबीपीबी में पुलिस एसआई, पुलिस एएसआई के पदों पर सीधी भर्ती

सेना में टीजीसी-133 के पदों के लिए 26 मार्च तक होंगे आवेदन

Leave a Reply