मोदीजी का कुछ नहीं बिगड़ेगा! योगीजी सतर्क हो जाना?

मोदीजी का कुछ नहीं बिगड़ेगा! योगीजी सतर्क हो जाना?

प्रेषित समय :22:33:04 PM / Tue, May 4th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. बंगाल में बीजेपी के सत्ता के सपने टूट गए, इससे मोदीजी का क्या नुकसान है? इससे पहले महाराष्ट्र हाथ से निकल गया? मोदीजी का क्या बिगड़ गया? जब 2018 में एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ हारे थे, तब भी मोदीजी का कोई नुकसान नहीं हुआ था, क्योंकि मोेदी टीम केवल अपनेे लिए काम करती है. वे जनता की कमजोरी जानते हैं, बेहतर सियासी प्रबंधन जानते हैं, जिसके नतीजे में चार साल जम कर मनमानी करते हैं और पांचवें साल नए सपने लेकर आ जाते हैं. अभी भी बीजेपी कहीं भी हार जाए, मोदीजी के पास तो 2024 तक का समय है, तब नए नारों, नए सपनों, नए दावों, नए वादों के साथ फिर हाजिर हो जाएंगे, लेकिन इससे पहले यूपी, पंजाब, एमपी, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के चुनाव होंगे वहां बीजेपी क्या करेगी?

अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल करार दिए गए पंचायत चुनावों ने अयोध्या और काशी में भाजपा को तगड़ा झटका दिया है.

भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनने के अलावा अनेक विकास कार्य हो रहे हैं. काशी से तो स्वयं नरेंद्र मोदी सांसद हैं, तो जाहिर है, यहां विकास की गंगा बह रही है.
बावजूद इसके, खबरों पर भरोसा करें तो पंचायत चुनाव में अयोध्या और काशी, दोनों जगह से आ रहे नतीजे बीजेपी के लिए प्रश्नचिन्ह हैं?

जहां अयोध्या में 40 में से 19 सीटें समाजवादी ने जीत ली हैं, वहीं बीजेपी को केवल 6 सीटें मिली हैं.

उधर, वाराणसी में भी 40 सीटों में से सपा को 14 सीटें, तो बीजेपी को केवल 8 सीटें मिली हैं. यहां तो बसपा को भी 5 सीटें मिली हैं, मतलब- सियासी हवा का रुख बदल रहा है.

यदि जनता के इशारों को नजरअंदाज किया तो यूपी का अगला विधानसभा चुनाव बीजेपी को बंगाल की याद दिला देगा!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के गांवों में तीसरे इंजन की सरकार बनाने का बीजेपी का सपना हुआ चकनाचूर - अखिलेश

यूपी के मिर्जापुर में घर में भूत-प्रेत भेजने को लेकर भाइयों के बीच चले लाठी डंडे, चार घायल

यूपी-पंजाब ने भी पत्रकारों को माना फ्रंटलाइन वर्कर्स, कई राज्यों ने दी टीकाकरण की सुविधा

Leave a Reply