जबलपुर. भारत में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. इस वैश्विक महामारी के कारण रेल कर्मचारी भी चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में कोटा, जबलपुर व भोपाल मंडलों तथा दोनों कारखानों कोटा व भोपाल साथ ही महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत रेल कर्मचारी कोरोना महामारी के कारण कोरोना पॉजिटिव होने पर तथा होम आइसोलेशन अथवा क्वारंटाइन होने पर रेल कर्मचारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश नहीं दिया जा रहा है. जबकि रेलवे बोर्ड ने संदर्भित पत्र में स्पष्ट लिखा हुआ है.
रेल कर्मचारी इस कोरोना महामारी में भी लगातार रात-दिन अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहा है. ऐसे में कार्यस्थल पर तथा कार्य के दौरान कोरोना महामारी से ग्रसित हो जाता है, ऐसे में रेल प्रशासन विशेष आकस्मिक अवकाश देने की बजाय उनके अकाउंट से छुट्टी काट रहा है, जो कि न्याय संगत नहीं है.
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल सचिव मुकेश गालव ने पमरे जीएम को पत्र लिखकर मांग की है कि अति शीघ्र रेलवे बोर्ड के पत्र के अनुसार तीनों मंडलों तथा दोनों कारखानों एवं महाप्रबंधक कार्यालय को निर्देशित कर रेल कर्मचारियों को राहत प्रदान की जाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply