हीरो मोटोकार्प के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अब 16 मई तक रहेंगे बंद

हीरो मोटोकार्प के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अब 16 मई तक रहेंगे बंद

प्रेषित समय :11:35:51 AM / Tue, May 11th, 2021

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प ने भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के तबाही मचाने के मद्देनजर 9 मई तक के लिए अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद किए थे। लेकिन अब कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सस्पेंशन को कुछ और समय के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है। कंपनी ने कहा है कि अब 16 मई तक भारत में सभी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद रखे जाएंगे। इनमें नीमराना में मौजूद ग्लोबल पार्ट्स सैंटर और जयपुर का आरएंडडी सैंटर ऑफ इनोवेशन एंड टैक्नोलॉजी भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि हीरो मोटोकार्प ने पिछले महीने हरियाणा के धारूहेड़ा और गुरुग्राम, उत्तराखंड के हरिद्वार, गुजरात के हलाल, राजस्थान के नीमराना और आंध्र प्रदेश के चित्तुर में शामिल 6 प्लांट्स का कामकाज अस्थाई रूप से बंद करने की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा है कि जैसे ही हालात सुधरने लगेंगे, इन प्लांट्स में कामकाज शुरू हो जाएगा। इसके अलावा बिजनैस को बनाए रखने के लिए नई योजना भी तैयार है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हीरो ने लॉन्च किया डेस्टिनी 125 का प्लैटिनम एडिशन

हीरो ने लॉन्च किया स्प्लेंडर प्लस और पैशन प्रो का 100 मिलियन एडिशन

Honda देश की बेस्ट सेलिंग स्कूटर Activa 6G की खरीद पर दे रही शानदार डील

इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ Benelli का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Dong

स्वैपेबल बैटरी के साथ जुलाई में लॉन्च होगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Reply