सस्ती प्रापर्टी खरीदने का मौका! PNB कम कीमत में बेच रहा हजारों मकान, 12 मई को है नीलामी

सस्ती प्रापर्टी खरीदने का मौका! PNB कम कीमत में बेच रहा हजारों मकान, 12 मई को है नीलामी

प्रेषित समय :11:03:58 AM / Wed, May 12th, 2021

नई दिल्ली. आप भी कोई सस्ता घर या सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. दरअसल पंजाब नेशनल बैंक प्रापर्टी की नीलामी करने जा रहा है. इसमें रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल दोनों ही तरह की प्रापर्टी शामिल हैं. बता दें IBAPI की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है. ये वो प्रापर्टी हैं जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आ चुकी हैं.

पीएनबी (PNB) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा कि 15 मई, 2021 को होने वाली आवासीय और वाणिज्यिक संपत्ति की ई नीलामी की जाएगी. आप यहां पर उचित मूल्य में प्रापर्टी खरीद सकते हैं.

दी गई जानकारी के अनुसार, 10,883 रेसिडेंशियल प्रापर्टी हैं. इसके अलावा 2447 कॉमर्शियल प्रापर्टी, 1218 इंडस्ट्रियल प्रापर्टी, 71 एग्रीकल्चर प्रापर्टी हैं. इन सभी प्रापर्टियों की नीलामी बैंक की ओर से की जाएगी.

प्रापर्टी की नीलामी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://ibapi.in/ पर विजिट कर सकते हैं.

बैंक के मुताबिक वह संपत्ति के फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड होने, स्थान, माप समेत अन्य जानकारियां भी नीलामी के लिए जारी सार्वजनिक नोटिस में देता है. अगर ई नीलामी के जरिये प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो बैंक में जाकर प्रक्रिया और संबंधित प्रॉपर्टी के बारे में किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आरबीआई की आईसीआईसीआई बैंक पर बड़ी कार्यवाही, लगाया 3 करोड़ रुपए का जुर्माना

1 मई से बदल जाएंगे ये 5 नियम, गैंस सिलेंडर से लेकर बैंकिग नियमों में बड़ा बदलाव

आर्थिक संकट के चलते आरबीआई ने इस बैंक लाइसेंस किया रद्द, फंसी जमाकर्ताओं की रकम

इस बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, कैश निकालना हुआ महंगा, एसएमएस अलर्ट चार्ज बढ़ा

मई में पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

बैंक में नौकरी चाहिए तो यहां करें अप्लाई, कई पद खाली, सैलरी 60 लाख तक

Leave a Reply