WCREU कार्यकर्ता घर पर मास्क बनाकर रेल कर्मचारियों को बांट रहे

WCREU कार्यकर्ता घर पर मास्क बनाकर रेल कर्मचारियों को बांट रहे

प्रेषित समय :18:09:34 PM / Wed, May 12th, 2021

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन कोटा मंडल की कैरिज एण्ड वैगन शाखा के सक्रिय सदस्य नरेन्द्र खंगार द्वारा घर पर मास्क तैयार करके अपने ही साथ कार्य करने वाले कर्मचारियों को वितरित करने का कार्य किया जा रहा है.

श्री खंगार, कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्य करते हुये दिनांक 7 अप्रेल 2021 को कोरोना पॉजिटिव आने पर घर पर ही क्वारन्टाईन रहते हुये अपना उपचार लिया. स्वस्थ होने के बाद अपने पत्नि तथा घर के सदस्यों के साथ मास्क बनाने का कार्य किया अभी तक 400 मास्क का वितरण कर चुके हैं. पिछले वर्ष भी इन्होंने 800 मास्क घर पर बनाकर अपने साथी कर्मचारियों को वितरित करने का कार्य किया था.

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते रेलकर्मचारी अपने कार्य को बखूबी अंजाम देकर सुरक्षा, संरक्षा तथा समय पालन के साथ कार्य कर रहे हंै. साथ ही कोरोना जैसी भंयकर महामारी से लडऩले के लिये कोरोना योद्ध श्री नरेन्द्र खंगार अपने ही घर पर मास्क तैयार करवाकर अपने साथी रेलकर्मचारियों को वितरित करने का कार्य कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलकर्मचारियों को कोटा रेलवे सेकेन्ड्री स्कूल में लगेगी कोविड-19 की वेक्सीन

पमरे के कोटा में टीटीई से कराते थे कार पार्किंग का काम, WCREU की आपत्ति के बाद बदला निर्णय, यह मांगें भी मानी

पमरे के कोटा में टीटीई से कराते थे कार पार्किंग का काम, की आपत्ति के बाद बदला निर्णय, यह मांगें भी मानी

Leave a Reply