बाड़मेर: जिला अस्पताल के भयावह हालात, एक बिस्तर पर 2 से 3 मरीज

बाड़मेर: जिला अस्पताल के भयावह हालात, एक बिस्तर पर 2 से 3 मरीज

प्रेषित समय :10:38:17 AM / Sat, May 15th, 2021

बाड़मेर. पश्चिमी राजस्थान में स्थित बाड़मेर जिले का जिला अस्पताल कोरोना काल में बुरे हालात से गुजर रहा है. अस्पताल के 10 बेड के आपातकालीन वार्ड में इन दिनों मरीजों की जमकर फजीहत हो रही है. उपचार के लिए यहां पहुंच रहे गंभीर रोगियों को भी बेड नसीब नहीं हो पा रहे हैं. ज्यादातर रोगी जमीन पर लेटकर इलाज ले रहे हैं. लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों के चलते अस्पताल का फर्श भी कम पड़ने लगा है. अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि एक बिस्तर पर दो से तीन मरीज लेटने को मजबूर हैं. इससे जहां संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है वहीं गंभीर रोगियों का दर्द भी दुगुना हो गया है.

बाड़मेर में कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा होने के साथ ही बेकाबू होती जा रही है. कोरोना के बढ़ते रोगियों के कारण जिला अस्पताल में अब चिकित्सा व्यवस्था बुरी तरह से लड़खड़ा चुकी है. 10 बेड की क्षमता वाली इमरजेंसी में हर घंटे 10 मरीज आ रहे हैं. हाई फ्लो मास्क से ऑक्सीजन ले रहे कई रोगी फर्श पर भी भर्ती हैं. यहां 24 घंटे सेवा दे रहे नर्सिंग स्टाफ हर मरीज की जान को बचाने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है.

रोजाना 65-70 से ज्यादा रोगी भर्ती हो रहे हैं

इमरजेंसी में रोज 65-70 से ज्यादा रोगी भर्ती हो रहे हैं. जबकि जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की क्षमता 10 बेड की है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण जगह नहीं होने के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन उन्हें एक बारगी जैसे -तैसे भर्ती कर जान बचाने का प्रयास कर रहा है. आपातकालीन वार्ड में पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई के 10 प्लग ही है. इसके बावजूद फर्श पर क्षमता से ज्यादा भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर पर सपोर्ट देकर रखा जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान सरकार गांवों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटी, बड़े स्तर पर शुरू होगा जन जागरण अभियान

राजस्थान : एएसआई कंपनी कर रही श्रमिकों की जान से खिलवाड़, पिला रही दूषित पॉलिश वाला पानी : यूनियन ने दी चेतावनी

राजस्थान : एएसआई कंपनी कर रही श्रमिकों की जान से खिलवाड़, पिला रही दूषित पॉलिश वाला पानी : यूनियन ने दी चेतावनी

देश के अधिकांश राज्यों में बारिश की संभावना, राजस्थान में चल सकती है धूल भरी आंधी

राजस्थान : अलोट के सभी रेलकर्मियों का वैक्सीनेशन, डबलूसीआरईयू शाखा सचिव रमेश नायक ने एसडीएम से की मांग, सौंपा ज्ञापन

राजस्थान में लॉकडाउन पीरियड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को भी इन्दिरा रसोई योजना से नि:शुल्क भोजन मिले : एचएमएस

Leave a Reply