वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति अपनी नौकरी से परेशान रहता हैं, वह अपने घर में बांसुरी रखें , बांसुरी उसकी सारी मुश्किलें आसान कर सकती है.
*अगर कोई काफी मेहनत के बाद भी अपने बिजनेस में सफलता हासिल नहीं कर पा रहा है तो उसे बांस की बनी बांसुरी अपने दुकान में रखनी चाहिए इससे व्यापार में उन्नति होती है.
*नए व्यवसाय का आरंभ और ईश्वर का पूजन करते समय अपने दुकान की छत पर दो बांसुरी चिपकानी चाहिए या टांग देनी चाहिए. यह बांसुरी अच्छी सफलता दिलाने में मददगार साबित होता है.
*बांसुरी से निकलने वाला स्वर प्रेम की बरखा करता है. जिस घर में बांसुरी रखी होती है वहां प्रेम और धन की कोई कमी नहीं रहती है.
*बांसुरी के संबंध में एक धार्मिक मान्यता है कि जब बांसुरी को हाथ में लेकर हिलाया जाता है तो बुरी आत्माएं दूर हो जाती हैं और जब इसे बजाया जाता है तो घरों में शुभ चुंबकीय प्रवाह का प्रवेश होता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वास्तु शास्त्र के अनुसार मनचाही जमीन को पाने के लिए उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में कैसे रखें कुछ अप्लायंसेज़
वास्तु शास्त्र के अनुसार डाइनिंग एरिया व सीढ़ियों की फ्लोरिंग कैसा हो ?
Leave a Reply