बीजेपी नेता संबित पात्रा और रमन सिंह के खिलाफ FIR, फर्जी लेटरहेड बनाने का आरोप

बीजेपी नेता संबित पात्रा और रमन सिंह के खिलाफ FIR, फर्जी लेटरहेड बनाने का आरोप

प्रेषित समय :11:24:49 AM / Thu, May 20th, 2021

रायपुर. कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई ने कथित ‘टूलकिट’ मामले में ‘जालसाजी’ का आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ रायपुर में केस दर्ज कराया है. दोनों नेताओं पर एआईसीसी अनुसंधान विभाग का ‘फर्जी’ लेटरहेड बनाने और ‘झूठी और मनगढंत’ सामग्री छापने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.

NSUI के राज्य प्रमुख आकाश शर्मा ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आकाश वर्मा ने संबित पात्रा और रमन सिंह के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में ‘फर्जी खबरें फैलाने’ और ‘समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने’ का मामला दर्ज कराया है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस फर्जी सामग्री को आगे फैलाने का मकसद लोगों का ध्यान भटकाना है.

आकाश वर्मा ने कहा कि बीजेपी नेता ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान लोगों की मदद करने में मोदी सरकार की नाकामी से ध्यान भटकाया जा सके. बतादें कि संबित पात्रा और रमन सिंह के खिलाफ IPC की धारा 469 जो कि प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी, धारा 504, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना, 505 (1) (बी) डर पैदा करने के इरादे से अफवाह फैलाना में केस दर्ज कराया गया है.

वहीं बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि FIR दर्ज कराके भी कांग्रेस की अपनी प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश नाकाम रहेगी. दिल्ली में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने बताया कि छत्तीसगढ़ NSUI विंग ने रायपुर में संबित पात्रा और रमन सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘‘दुष्प्रचार और जालसाजी के लिए संबित पात्रा और रमन सिंह के खिलाफ रायपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस महामारी के समय बीजेपी की चिंता सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की छवि बचाने की है और इसके लिए वह झूठ फैला रही है”

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, विद्यार्थी वेबसाइट पर नतीजे कर सकते हैं चेक

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने पुलिस कैंंप पर की गोलीबारी, 3 ग्रामीणों की मौत

कोरोना से माता-पिता खो देने वाले बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी छत्तीसगढ़ सरकार

छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर में सभी बड़े निर्माण कार्यों पर लगाई रोक

छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट के बावजूद किसानों के हितों की नहीं होगी अनदेखी- मुख्यमंत्री बघेल

Leave a Reply