रूमेटाइड अर्थराइटिस का प्रॉब्लम, लाइफस्टाइल और डाइट में बदलावों से मुमकिन है बचाव

रूमेटाइड अर्थराइटिस का प्रॉब्लम, लाइफस्टाइल और डाइट में बदलावों से मुमकिन है बचाव

प्रेषित समय :13:37:32 PM / Mon, May 24th, 2021

रूमेटाइड अर्थराइटिस सूजन से जुड़ी समस्या है, जिसमें न सिर्फ जोड़ों पर असर पड़ता है बल्कि बॉडी के तंत्र, स्किन, आंखों, लंग्स, दिल और खून की धमनियों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. इस बीमारी का इलाज लंबे समय तक या जिंदगी भर चल सकता है.   एक्सपर्ट्स की मानें तो यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता स्वस्थ कोशिकाओं को ही नुकसान पहुंचाना शुरु कर देती हैं. इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को जोड़ों में दर्द, सूजन और जलन की शिकायत होती है. रूमेटाइड अर्थराइटिस में हड्डियों का क्षरण होने लगता है, साथ ही इसमें ज्वाइंट्स का आकार बदलने लगता है, जिससे पैर व हाथ या उंगलियां टेढ़ी होने लगती हैं.

ऐसे हो सकते हैं लक्षण
- उंगली पर गांठ या सूजन
- जोड़ों में अकड़न, कमजोरी व सूजन
- बहुत ज्यादा थकान महसूस होना
- जोड़ों, पीठ व मांसपेशियों में दर्द
- चलने-फिरने में दिक्कत आना
- चुभन महसूस होना या बहुत ज्यादा मुंह का सूखना
रूमेटाइड अर्थराइटिस सबसे पहले शरीर के छोटे जोड़ों पर असर डालता है, उदाहरण के लिए उंगलियों के जोड़, इसके बाद यह बढ़ते हुए कलाई, घुटने, कोहनी, कूल्हे, कंधे आदि जोड़ों को भी प्रभावित करना शुरू करता है.
ऐसा हो आपका डाइट प्लान
अनाज- पुराना चावल, गेहूं, जौ
दाल- अरहर, मूंग, मसूर दाल
फल एवं सब्जियां- सेब, पपीता, सहजन, टिंडा, परवल, लौकी, तोरई, खीरा, करेला
अन्य- कड़वा भोज्य पदार्थ जैसे- अजवाइन, अदरक, सौंफ, हींग, काला नमक, तेल, हल्का गर्म पानी, काली मिर्च, सेंधा नमक, धनिया, लहसुन, जीरा, घी, अरंडी तेल, गुनगुना पानी, बिना मलाई का दूध, छाछ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उर्वशी रौतेला ने डीपनेक ब्लैक ड्रेस पहन शेयर की VIDEO, फिगर देख दीवाने हुए फैंस

गर्मियों के लिए बेहतरीन है नोरा फतेही का ये ड्रेस, लोगों को आ रहा है पसंद

प्रिंटेड ड्रेस में काइली जेनर का हॉट अंदाज, गाड़ी के साथ एक्ट्रेस ने दिए जबरदस्त पोज

इंटरव्यू के बीच अनुष्का शर्मा की ड्रेस से खेलते दिखे रणबीर

वेस्टर्न ड्रेस के साथ खूब फबेंगे ये Triangle Oversized ईयररिंग्स

Leave a Reply