बलिया. यूपी के बलिया जिले के अंतर्गत पड़ने वाले चांद दियर के पास जय प्रभा सेतु का एक किनारा धंसने से बिहार-यूपी का संपर्क भंग हो गया है। पुल में भी दरार पड़ गई है। बुधवार से ही लगातार हो रही बारिश से बलिया और छपरा को जोड़ने वाले जय प्रभा सेतु के यूपी मुहाने पर एप्रोच सड़क धंस गयी, जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।
पुल के किनारे दरारें भी दिख रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि तेज आंधी व पानी आने पर पुल भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। मालूम हो कि करीब एक साल पहले इस पुल की मरम्मत की गई थी। मरम्मत के 6 महीने बाद ही यूपी और बिहार के दोनों मुहाने पर रोड किनारे की सड़क टूटने लगी थी तब से ही पुल पर आवागमन करने वाले और भारी वाहनों को लेकर किसी अनहोनी की आशंका बन रही थी।
छपरा-पटना मार्ग से पुल के जरिये यूपी पहुंचने वाली यह सड़क हाजीपुर-गाजीपुर के नाम से जानी जाती है। इस पुल से होकर ही इस इलाके के लोग बलिया, गाजीपुर व बनारस जाते हैं।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी के फेसबुक फ्रेंड ने जबलपुर आकर युवती के साथ किया रेप..!
योगी सरकार ने यूपी में लागू किया एस्मा: अब 6 महीने तक हड़ताल नहीं कर सकेंगे शासकीय कर्मचारी
यूपी, एमपी और दिल्ली समेत कई राज्यों में घटी ऑक्सीजन की मांग
यूपी में होगा बड़ा उलटफेर ,योगी की कुर्सी तो सलामत रहेगी,लेकिन केन्द्र पेंच जरूर कसेगा
Leave a Reply