तेल कंपनियों ने फिर किया पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा

तेल कंपनियों ने फिर किया पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा

प्रेषित समय :08:16:34 AM / Sat, May 29th, 2021

नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में आज फिर बदलाव किया. आज डीजल की कीमत में जहां 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, वहीं पेट्रोल के दाम हर लीटर पर 28 पैसे बढ़े. शनिवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 93.94 रुपये प्रति लीटर पर चला गया. डीजल भी 84.89 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.

गौरतलब है कि पिछले दो महीने से देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के कारण पिछले महीने कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी.

वहीं इस महीने इसके दाम बढ़ने शुरू हुए हैं और चुनाव के बाद ठहर-ठहर कर 16 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 3.61 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. जबकि चुनाव बीतने के बाद अब रुक-रुक कर 16 दिनों में ही डीजल का दाम 4.11 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार हो गई है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 102.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.37 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फिर हुआ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा, 14 दिन में 3 रुपये से ज्यादा बढ़े दाम

आम आदमी को लगा झटका: इस महीने अब तक 2.69 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

बलिया में शव जल्दी जलाने को छिड़क दिया पेट्रोल, पांच सिपाही सस्पेंड

आम आदमी को लगा झटका: पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर हुई बढ़ोत्तरी

आम आदमी को फिर लगा झटका: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर आया उछाल

Leave a Reply