डायबिटीज जीवनशैली की वजह से होने वाली बीमारी मानी जाती है. असंतुलित आहार और गलत जीवनशैली के कारण यह बीमारी ज्यादातर लोगों में देखी जाती है. देश में एक आंकड़े के मुताबिक 70 मिलियन लोग मधुमेह की बीमारी से पीड़ित हैं. मधुमेह यानि कि डायबिटीज दो प्रकार की होती है, पहला टाइप 1 डायबिटीज और दूसरा टाइप 2 डायबिटीज. टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित लोग अपनी जीवनशैली और खानपान में बदलाव लाकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक हरे जूस का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. हरे सेब के जूस का रोजाना सेवन करने से भी आपको ब्लड शुगर नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है.
हरे सेब में मौजूद पोषक तत्व
हरा सेब विटामिन, कैल्शियम और आयरन के गुणों से युक्त होता है, इसलिए इसका सेवन सेहत के फायदेमंद माना जाता है. हरे सेब के सेवन से शरीर को इन पोषक तत्वों की आपूर्ति होती है.
- विटामिन
- आयरन
- कैल्शियम
- फाइबर
- कार्बोहायड्रेट
- शुगर
- प्रोटीन
हरा सेब खाने के फायदे
हर दिन एक सेब का सेवन इंसान को डॉक्टर से दूर रखता है, यह कहावत तो सभी ने सुनी होगी. इसी प्रकार डायबिटीज के मरीजों के लिए हरे सेब के सेवन के बारे में कहा जा सकता है. हरे सेब में मौजूद पोषक तत्व शरीर और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. इसका सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद तो होता ही है लेकिन इसके साथ ही यह सामान्य व्यक्ति के लिए भी उतना ही फायदेमंद माना जाता है. विटामिन ए, सी, के और आयरन का अच्छा स्रोत माने जाने वाले हरे सेब के सेवन से होने वाले प्रमुख स्वास्थ्य लाभ इस प्रकार से हैं.
1. प्रतिदिन हरे सेब का सेवन शरीर के इम्म्यून सिस्टम को मजबूत करता है और शारीरिक शक्ति को बढ़ाने का काम करता है.
2. हृदय से जुडी बीमारियों के जोखिम को कम करता है और हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज में फायदेमंद होता है.
3. इसका प्रतिदिन सही तरीके से सेवन टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए रामबाण माना जाता है.
4. एंटीऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर होने के कारण शरीर को तमाम प्रकार की बीमारियों से बचाता है.
5. शरीर और खून को साफ करने में बेहद फायदेमंद माना जाता है. बॉडी को डिटॉक्स करने में सबसे ज्यादा उपयोगी होता है.
6. मेटाबॉलिज़्म को संतुलित करता है और ऊर्जा के स्तर को बढ़ाता है, जिसकी वजह से डायबिटीज का खतरा भी कम होता है.
7. हरे सेब के जूस का सेवन शरीर के पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और पाचन संबंधी कई विकृतियों में फायदेमंद माना जाता है.
8. स्किन के लिए इसका जूस बेहद फायदेमंद माना जाता है. हरे सेब के जूस का नियमित सेवन कारण से स्किन हाइड्रेट रहती है और उसकी चमक बरकरार रहती है.
9. हरे सेब के सेवन से शरीर मे विटामिन जैसे जरूरी विटामिन की आपूर्ति होती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply