बेहद सस्ते में मिल रहे हैं 1.5 टन वाले दमदार विंडो और Split AC

बेहद सस्ते में मिल रहे हैं 1.5 टन वाले दमदार विंडो और Split AC

प्रेषित समय :08:23:13 AM / Thu, Jun 3rd, 2021

गर्मी का मौसम आते ही लोग अपने घर में अच्छे AC लगवाने के बारे में सोचने लगते हैं. जिनका बजट AC का नहीं होता वो लोग घर में कूलर से काम चला लेते हैं. हम आपको कुछ ऐसे ही AC के बारे में बताने जा रहे हैं जो कूलर के दामों में आपको मिल जाएंगे. भारतीय बाजार में Voltas 0.75 Ton 2 Star Window AC, Midea 1 Ton 3 Star Split AC, MarQ By Flipkart 1 Ton 3 Star Split Inverter AC, Lloyd 1.5 Ton 3 Star Window AC जैसे कई AC उपलब्ध हैं जो आपको काफी सस्ते दाम में मिल जाएंगे.

Voltas 0.75 Ton 2 Star Window AC: वोल्टास का ये AC 2 स्टार रेटिंग के साथ आता है, जिसमे कॉपर कंडेनसर क्वाइल दी गई है. इस AC पर एक साल की वारंटी मिलती है साथ ही इसके कंप्रेसर पर 4 साल की वारंटी दी जाती है. वोल्टास के इस AC में  R-410A रेफ्रिजरेंट दिया गया है. इस AC को 9% की छूट के साथ 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Midea 1 Ton 3 Star Split AC कंपनी का ये AC 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है, जिसमें कॉपर कंडेनसर क्वाइल दी गई है. कंपनी इस AC में एक साल की वारंटी देती है, वहीं इस AC के कम्प्रेसर पर 5 साल की वारंटी दी जाती है. इस एक में R32 रेफ्रिजरेंट के साथ, 39 dB नॉयज लेवल, 980 W पावर कंजप्शन, और एंबिएंट टंप्रेचर 52 डिग्री C दिया गया है. इस AC को 31 प्रतिशत की छूट के बाद 23,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

MarQ By Flipkart 1 Ton 3 Star Split Inverter AC:

कंपनी का ये 3 स्टार रेटिंग वाला AC कॉपर कंडेनसर क्वाइल के साथ आता है. इस AC में 1 साल की वारंटी के साथ 5 साल की कंप्रेसर की वारंटी मिलती है. इस AC में 1110 W पावर कंजप्शन और 32.5 db नॉयज लेवल दिया गया है. इस AC को ग्राहक 41 प्रतिशत की छूट के साथ  23,490 रुपये में खरीद सकते हैं.

Lloyd 1.5 Ton 3 Star Window AC

कंपनी का ये AC 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है, जिसमें कॉपर कंडेनसर क्वाइल दिया गया है. इस AC में R-32 रेफ्रिजरेंट के साथ 1269.53 kWh पावर कंजप्शन और 53 db नॉयज लेवल दिया गया है. इस AC को ग्राहक 35 प्रतिशत की छूट के साथ 24,490 में खरीद सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

14,500 रुपये की छूट पर घर ला सकते हैं ऐपल का iPhone 12 Mini

Google ने लॉन्च किया ये कमाल का ऐप! इंटरनेट नहीं होने पर भी होंगे सारे काम

Leave a Reply