हथेली में बन जाता है त्रिशूल तो चमक सकती है किस्मत

हथेली में बन जाता है त्रिशूल तो चमक सकती है किस्मत

प्रेषित समय :20:19:46 PM / Thu, Jun 3rd, 2021

ज्योतिष में कई ऐसी विद्याएं हैं, जिनसे भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं की जानकारी मिल सकती है. ज्योतिष की खास विद्याओं में से एक है हस्तरेखा. 

हस्तरेखा ज्योतिष में हथेली की रेखाओं और बनावट देखकर भविष्यवाणी की जाती है. मुंगेली छत्तीसगढ की हस्तरेखा विशेषज्ञ डॉ. ओम दीक्षित के अनुसार हथेली में छोटी-छोटी रेखाओं से कुछ ऐसे निशान बन जाते हैं,

जो व्यक्ति के सौभाग्य को बढ़ाते हैं. जिन लोगों की हथेली में ऐसे शुभ चिह्न बनते हैं, वे सभी सुख-सुविधाएं और मान-सम्मान प्राप्त करते हैं. ऐसा ही एक शुभ चिह्न है त्रिशूल.
जानिए हथेली की किस स्थान पर बना त्रिशूल क्या फल देता है...

1. शुक्र पर्वत पर त्रिशूल है तो व्यक्ति जीवन में सच्चा प्यार प्राप्त कर सकता है. ऐसा व्यक्ति दूसरों की भावनाओं को समझता है. 
शुक्र पर्वत अंगूठे के ठीक नीचे होता है और जीवन रेखा इसे घेरे रहती है.

2. अगर किसी की हथेली में मंगल पर्वत पर त्रिशूल है तो व्यक्ति की कड़ी मेहनत के बाद धनवान बनता है. मंगल पर्वत हथेली में दो जगह होते हैं. 
एक मंगल पर्वत गुरु पर्वत और शुक्र पर्वत के बीच होता है और दूसरा चंद्र पर्वत और बुध पर्वत के बीच होता है.

3. चंद्र पर्वत पर त्रिशूल हो तो व्यक्ति कल्पनाशील और रचनात्मक होता है. ये पर्वत अंगूठे और शुक्र पर्वत के ठीक सामने हथेली के दूसरी ओर होता है.

4. सबसे छोटी उंगली के नीचे बुध पर्वत होता है. बुध पर्वत पर त्रिशूल हो तो व्यक्ति बुद्धिमान होता है और बुद्धि से धनवान बनाता है.

5. गुरु पर्वत पर त्रिशूल हो तो व्यक्ति सफलता के साथ ही प्रसिद्धि भी प्राप्त करता है. ये पर्वत इंडेक्स फिंगर के नीचे होता है.

6. मिडिल फिंगर के नीचे स्थित शनि पर्वत होता है. शनि पर्वत पर त्रिशूल है तो व्यक्ति ज्ञानी और धन-संपत्ति का मालिक होता.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जून माह में ग्रहों का राशि परिवर्तन और ज्योतिष शास्त्र फलकथन

प्रश्न ज्योतिष से जान सकते कि कोई घटना घटित होगी या नहीं?

रोज 150 स्ट्रीट डॉग्स को चिकन बिरयानी खिलाते हैं नागपुर के ज्योतिषी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भारत से कब जायेगा कोरोना ?

Leave a Reply