इस सस्ती एसयूवी को जमकर खरीद रहे हैं ग्राहक, जानें फीचर्स

इस सस्ती एसयूवी को जमकर खरीद रहे हैं ग्राहक, जानें फीचर्स

प्रेषित समय :10:55:39 AM / Fri, Jun 4th, 2021

Kia India की तरफ से सोमवार को ऐलान किया गया है कि कंपनी ने मई महीने में अपने 11,050 यूनिट्स की बिक्री की है. सबसे ख़ास बात ये है कि आंकड़े में सबसे सबसे ज्यादा Kia Sonet की बिक्री की गई है जो 6,627 यूनिट्स रही. इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को पिछले साल लॉन्च किया गया है. इतने कम समय में इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

आपको बता दें कि Kia को भारत में एंट्री लिए अभी महज 2 साल का ही वक्त बीता है और इतने कम समय में ही कंपनी के लगभग सभी प्रोडक्ट्स को ही जमकर खरीदा जा रहा है. किआ सॉनेट कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है जिसे सबसे आखिर में लॉन्च किया गया है और ये सेल्टॉस की सफलता को दोहराने में सफल रही है और ग्राहक इसे जमकर खरीद भी रहे हैं.

2021 Kia Sonet की शुरूआती कीमत 6,79,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. Kia ने नई Sonet SUV में पैडल शिफ्टर्स पेश किए हैं. नई सॉनेट की बात करें तो इसमें HTX ट्रिम ऑटोमैटिक ऑप्शन में मिलेगा जिसमें HTX 7DCT (1.0T-GDI पेट्रोल) और HTX 6AT (1.5 डीजल) शामिल है. Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भारतीय बाजार में 17 वेरिएंट्स में उपलब्ध है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मोदी सरकार का श्रमिक हित में बड़ा फैसला, राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम मजदूरी तय करने विशेषज्ञ समूह का गठन

पाँच चरणों में होगी महाराष्ट्र अनलॉक की प्रक्रिया, ठाकरे सरकार ने की घोषणा

Leave a Reply