नई दिल्ली. टोक्यो ओलिंपिक के शुरू होने में अब 50 दिन बचे हैं. इस मौके पर भारतीय ओलिंपिक दल की आधिकारिक जर्सी किट का अनावरण गुरुवार को किया गया. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रीजीजू, आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के अलावा स्टार एथलीट इस अवसर पर मौजूद रहे.
भारतीय खिलाड़ियों के लिए लॉन्च की गई इस जर्सी में तीन रंग हैं. सफेद रंग की इस जर्सी की बांह नीले और पेट के पास नारंगी रंग का पट्टा है. कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल ओलिंपिक खेलों को टाल दिया गया था. अब इन खेलों का आयोजन इस साल 23 जुलाई से होगा. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्री किरण रीजीजू के साथ-साथ पहलवान बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, सुमित और अन्य स्टार एथलीट जर्सी पहने नजर आए.
प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी भी टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके 100 एथलीटों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े. ये ऐथलीट 11 खेलों से हैं.
Leave a Reply