दुबई. ओमान की खाड़ी में बुधवार को आग लगने के बाद डूबे ईरान के सबसे बड़े युद्धपोत 'खारिग' की सेटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं. प्लेनेट लैब्स इंक द्वारा जारी इन तस्वीरों में 270 मीटर (679 फुट) का खारिग ईरान के बंदरगाह शहर जासिक के तट पर डूबता दिख रहा है, जिसके आसपास समुद्री जल में तेल बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है.
तस्वीरों में जहाज में पानी भरा हुआ दिख रहा है. साथ ही इसके हिस्से पानी में तैरते दिखाई दे रहे हैं. ईरान की सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार आग लगने के बाद जहाज पर सवार 400 सैनिक भाग गए, जिनमें से लगभग 33 घायल हो गए. ईरान के अधिकारियों ने अभी तक आग लगने का कारण नहीं बताया है.
ओमान की खाड़ी में वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बनाकर 2019 में शुरू हुए रहस्यमयी धमाकों की कड़ी में यह ताजा घटना है. अमेरिकी नौसेना वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बनाए जाने का आरोप ईरान पर लगाती रही है. ईरान इन आरोपों से इनकार करता रहा है.हालांकि अमेरिकी नौसेना द्वारा जारी एक फुटेज में रेवोल्यूशनरी गार्ड के सदस्यों को एक जहाज से बिना फटी बारूदी सुरंग को हटाते हुए देखा गया था. तेहरान के साथ हुए परमाणु समझौते से अलग होने के बाद, अमेरिका और ईरान के बीच बढ़े तनाव के बाद ये घटनाएं हुईं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-विश्व साइकिल दिवस: क्या है इसका महत्व और फायदे
वाराणसी में निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ धाम में मजदूरों पर गिरा जर्जर मकान, दो की मौत
विराट कोहली ने की धोनी की जमकर तारीफ, बताया विश्वास और सम्मान पर आधारित रिश्ता
Leave a Reply