Realme C25s भारत में लॉन्च, इसमें है 6000mAh बैटरी और चार कैमरे

Realme C25s भारत में लॉन्च, इसमें है 6000mAh बैटरी और चार कैमरे

प्रेषित समय :12:19:30 PM / Tue, Jun 8th, 2021

Realme ने भारत में नया सी-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Realme C25s को रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग से फोन के सभी फीचर्स और कीमत का खुलासा हो गया है। सी25एस कंपनी के ही रियलमी सी25 का नया वेरियंट है। रियलमी सी25 को अप्रैल में देश में लॉन्च किया गया था। रियलमी सी25एस को देश में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है और इसमें हीलियो G85, 48 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरे और 6000mAh बैटरी जैसी खूबियां हैं।

रियलमी सी25एस को देश में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। दोनों की कीमत क्रमशः 9,999 रुपये और 10,999 रुपये है। हैंडसेट वाटर ब्लू और वाटर ग्रे कलर में आता है।

रियलमी सी25एस की ऑफिशल लिस्टिंग पेज पर फिलहाल Notify Me का बटन है। कंपनी जल्द ही सोशल मीडिया चैनल पर हैंडसेट की उपलब्धता के बारे में जानकारी शेयर कर सकती है।

फीचर्स

रियलमी सी25एस में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी पैनल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन 4 जीबी रैम के साथ आता है और स्टोरेज के लिए 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

रियलमी सी25एस में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के अलावा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल ब्लैक ऐंड वाइट लेंस दिए गए हैं। कैमरा एलईडी फ्लैश, सुपर नाइटस्केप, अल्ट्रा-मैक्रो मोड और 1080 पिक्सल विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट करता है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जो AI ब्यूटी और पोर्ट्रेट मोड सपॉर्ट करता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

रियलमी सी25एस स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 के साथ आता है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक फीचर के अलावा रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई 802-11एसी, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Xiaomi की 200W की फास्ट टेक्नोलॉजी! सिर्फ 8 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन

Jio ऑफर- सिर्फ 3,899 रुपये में खरीद सकते हैं दमदार 4G स्मार्टफोन

सस्ते में मिल रहा है 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Redmi का पावरफुल बजट स्मार्टफोन

सस्ता हुआ 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला Mi 10i 5G स्मार्टफोन

सिर्फ 3,899 रुपये है इस 4G स्मार्टफोन की कीमत, मिलेगी 8GB स्टोरेज

दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हुआ Red Magic 6R गेमिंग स्मार्टफोन

Leave a Reply