राशि अनुसार जाने कौन सा पौधा होगा आपके लिए शुभ

राशि अनुसार जाने कौन सा पौधा होगा आपके लिए शुभ

प्रेषित समय :19:16:31 PM / Tue, Jun 8th, 2021

प्राचीन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक राशि के लिए एक खास तरह का पौधा या पेड़ चुना गया है, जो उसे लाभ दे सकता है.

यदि आप अपने घर-आंगन में उचित स्थान पर अपनी राशि अनुसार ये पेड़ या पौधे लगाएंगे तो आपको इसका भरपूर लाभ मिलेगा. ये पौधे आपके जीवन में आईं सभी तरह की परेशानियां दूर कर सकते हैं.

माना जाता है कि 1 पौधा= 10 लोगों के औसत जीवन के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन दे सकता है. उसी तरह 100 फीट का पौधा = 6,000 पाउंड ऑक्सीजन देता है. 1 औसत पौधा = 260 पाउंड ऑक्सीजन प्रति औसत वर्ष उत्पादन करता है.

अनुसार किस राशि के लिए कौन-सा पौधा होगा लाभदायक जानते है.........

1.मेष राशि: मेष राशि वाले को अपने राशि स्वामी मंगल के पेड़ लाल चंदन, अनार, नीबू, तुलसी, आंवला, आम और खैर का पेड़ लगाना चाहिए.
2.वृष राशि:  इस राशि वालों को अपने राशि स्वामी शुक्र के अनुसार गुलर (ऊमर), चमेली, नीबू, अशोक, जामुन और पलास के पेड़ लगाने चाहिए.
3.मिथुन राशि:  इस राशि का स्वामी बुध होता है, अपामार्ग, आम, कटहल, अंगूर, बेल, बांस, बरगद और गुलाब के पौधे लगाना चाहिए.
4.  कर्क राशि:  कर्क राशि का स्वामी चन्दमा है, पलाश, सफ़ेद गुलाव, चांदनी, मोगरा, आंवले, पीपल और गेंदा के पेड़ लगाने चाहिए.
5. -सिंह राशि:  का स्वामी सूर्य है, अपामार्ग, लाल गुलाव, लाल गेंदा, जामुन,बरगद और लाल चन्दन का पेड़ लगाना चाहिए.
6. -कन्या राशि: इस राशि का स्वामी बुध होता है अपामार्ग, आम, कटहल, अंगूर, बेल, अमरूद, बेल और गुलाव के पौधे लगाना चाहिए.
7. -तुला राशि:  इस राशि वालों को अपने राशि स्वामी शुक्र के अनुसार गुलर (ऊमर), चमेली, नीबू, मौलसिरी, अर्जुन, चीकू और पलास के पेड़ लगाने चाहिए.
8. वृश्चिक राशि:  इस राशि वाले को अपने राशि स्वामी मंगल के पेड़ लाल चंदन, अनार, नीबू, तुलसी, नीम और खैर का पेड़ लगाना चाहिए.
9. धनु राशि:  इस राशि वालों का गुरु स्वामी होता है, पीपल, बरगद, पपीता, कदम्ब और पीले चन्दन का पेड़ लगाना चाहिए.
10. मकर राशि:  मकर राशि वालों को शनि देव का पेड़ शमी, तुलसी, आंवरी, सतावर, कटहल और अमरुद का पेड़ लगाना चाहिए.
11. कुंभ राशि:  इस राशि वालों को शनि देव का पेड़ शमी, तुलसी, आंवरी, सतावर, आम और अमरुद का पेड़ लगाना चाहिए.
12-मीन राशि:  इस राशि वालों का गुरु स्वामी होता है, पीपल, बरगद, पपीता, नीम और पीले चन्दन का पेड़ लगाना चाहिए..!!
-Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पूजा-प्रयोग-ज्योतिष की उपयोगिता क्या है? जून माह 2021 का मासिक राशिफल...

जून माह में ग्रहों का राशि परिवर्तन और ज्योतिष शास्त्र फलकथन

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से जून 2021 का मासिक राशिफल

प्रश्न ज्योतिष से जान सकते कि कोई घटना घटित होगी या नहीं?

रोज 150 स्ट्रीट डॉग्स को चिकन बिरयानी खिलाते हैं नागपुर के ज्योतिषी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भारत से कब जायेगा कोरोना ?

Leave a Reply