यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2021: कानपुर के लिए आवेदन शुरू, 620 पदों पर होनी है भर्ती

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2021: कानपुर के लिए आवेदन शुरू, 620 पदों पर होनी है भर्ती

प्रेषित समय :10:54:52 AM / Thu, Jun 10th, 2021

आंगनबाड़ी में कार्यकत्रियों व सेविकाओं के खाली 620 पदों के लिए 10 जून से भर्ती होने जा रही है। इच्छुक व्यक्ति 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया 45 दिनों में पूरी होनी है। इन पदों के लिए गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों की महिलाओं को वरीयता दी जाएगी। वहीं शैक्षिक योग्यता के आधार पर अंकों की मेरिट तैयार कर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

कार्यकवित्रयों के लिए हाईस्कूल और सहायिकाओं के लिए कम से कम पांचवीं पास होना जरूरी है। चयन में तलाकशुदा, विधवा और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मिनी आंगनबाड़ी के 31 और सहायिका के 319 पदों पर भी आवेदन मांगे गए हैं।

शहरी क्षेत्र में 91 और ग्रामीण क्षेत्र में 179 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती की जाएगी। चयन के लिए आवेदक का उसी ग्राम पंचायत या उसी वार्ड का होना जरूरी है। ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा 32 भर्ती सरसौल ब्लॉक में होनी है। बिल्हौर में 42, पतारा में 23, बिधनू में 27, कल्याणपुर व चौबेपुर नें 14, शिवराजपुर में 9, ककवन में 2, भीतरगांव में 12 और घाटनपुर में 4 पदों पर होनी है। जबकि शहरी प्रथम में 41 और द्वितीय में 50 पद खाली हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

स्टेनोग्राफर और फील्ड इंस्पेक्टर सहित कई पदों पर 500 से अधिक वैकेंसी

खुशखबरी, राजस्थान पुलिस में होगी कांस्टेबल के 8438 पदों पर भर्ती

यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर के निकाली 196 पदों पर भर्ती

दिल्ली में टीचर सहित विभिन्न पदों पर 7000 से अधिक वैकेंसी

एचपीपीएससी में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स

Leave a Reply