पर्यटकों के लिये अच्छी खबर: बुधवार से खुलेंगे देश के सभी स्मारक और संग्रहालय

पर्यटकों के लिये अच्छी खबर: बुधवार से खुलेंगे देश के सभी स्मारक और संग्रहालय

प्रेषित समय :10:46:30 AM / Tue, Jun 15th, 2021

आगरा. कोरोना संक्रमण के चलते पिछले कई दिनों से बंद ताजमहल कल से खोल दिया जाएगा. पर्यटक कल से ताजमहल के दीदार कर सकेंगे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ताजमहल के अलावा आगरा किला समेत सभी स्मारकों को खोलने का आदेश दिया है. एएसआई के तहत सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों, स्थलों और संग्रहालयों को 16 जून से खोला जाएगा. हालांकि इस दौरान कोविड नियमों का पालन करना होगा.

एएसआई ने पहले 16 अप्रैल से लेकर 15 मई तक के लिए सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारक बंद करने का आदेश जारी किया था. इसके बाद एएसआई ने 12 मई को एक बार फिर इसको बंद करने का आदेश 15 जून तक बढ़ाने के लिए जारी कर दिया. गौरतलब है कि बीते साल 2020 में भी कोरोना संक्रमण के कारण ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत देशभर के केंद्रीय संरक्षित स्मारकों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था.

फिलहाल सीमित पर्यटक संख्या के साथ ताजमहल खोला जाएगा. अभी पर्यटकों की संख्या पर निर्णय लिया जाना बाकी है. उन्होंने कहा कि महामारी के चलते 16 अप्रैल को ताजमहल और आगरा किला को बंद किए जाने आगरा के पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगा है. अब कोरोना का कहर कम होने के बाद स्मारकों को 16 जून से फिर से खोला जा रहा है.

वहीं केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर सभी स्मारकों को खोलने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एएसआई के अंतर्गत आने वाले सभी स्मारकों को 16 जून, 2021 से विधिवत खोलने की स्वीकृति प्रदान की है. पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं. सभी को शुभकामनाएं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा, एक देश-एक राशन कार्ड मामले में दिल्ली सरकार ने किया गुमराह

दिल्ली में सोमवार से पूरी तरह से खुल सकेंगे बाजार, कुछ गतिविधियों पर जारी रहेगी प्रतिबंध: सीएम केजरीवाल

दिल्ली के रोहिंग्या शिविर में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुई 53 झोपडिय़ां

स्कूल एजुकेशन रैंकिंग में पंजाब बना नंबर वन, दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने दिया बड़ा बयान

राजस्थान : सचिन पायलट की प्रियंका गांधी से फोन पर बात हुई, दिल्ली रवाना हुए, कांग्रेस आलाकमान निकालेगा हल

हर घर अन्न योजना एक जुमला है, राशन माफियाओं के कंट्रोल में है दिल्ली सरकार: रविशंकर प्रसाद

Leave a Reply