सोने और चांदी के दाम में भारी गिरावट, 861 रुपये सस्ता हुआ सोना

सोने और चांदी के दाम में भारी गिरावट, 861 रुपये सस्ता हुआ सोना

प्रेषित समय :16:27:31 PM / Thu, Jun 17th, 2021

नई दिल्ली. आज दिल्ली में सोना और चांदी के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक रुख में नरमी के बीच दिल्ली में आज सोना 861 रुपये की गिरावट के साथ 46,863 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबार में सोना 47,724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी आज 1,709 रुपये गिरकर 68,798 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 70,507 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,810 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 26.89 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की कमेंट के बाद रात भर बिकवाली के दबाव में सोने की कीमतों में कारोबार हुआ. प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले तेजी के रुख ने सोने की कीमतों में बिकवाली से डॉलर ऊपर चला गया. उन्होंने कहा कि डॉलर की मजबूती से सोने की कीमतों पर दबाव बना रह सकता है.

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम को अगस्त, 2021 में डिलीवरी वाले सोने का दाम 906. रुपये की गिरावट के साथ 47600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था. वहीं अक्टूबर 2021 में डिलीवरी वाले सोने का दाम 902.00 रुपये की गिरावट के साथ 47910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम को जुलाई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1765 रुपये की गिरावट के साथ 69602 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी. इस तरह सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1922 रुपये टूटकर 70699 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply