मुंबई. बाजार की शुरुआत शुक्रवार को कमजोरी के साथ हुई थी लेकिन जैसे-जैसे कारोबारी दिन बीता बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी दिखी. कारोबार के अंत में सेसेक्स-निफ्टी सपाट होकर बंद हुए. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेसेंक्स 21.12 अंक यानी 0.04 फीसदी की मजबूती के साथ 52344.45 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुक्रवार को 8.00 अंक यानी 0.05 फीसदी टूटकर 15683.40 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर शुक्रवार को 15 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 15 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी पर अडाणी पोर्ट्स, बजाज ऑटो और एचयूएल समेत 22 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि शेष 28 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.
हरे निशान पर बंद हुए अडाणी पोर्ट्स के शेयर
दिग्गज शेयरों में अडाणी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयटेल और ग्रासिम के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं ओएनजीसी, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विसेज और प्राइवेट बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए. इनमें आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, ऑटो, बैंक, रियल्टी और मीडिया शामिल हैं.
इससे पहले गुरुवार को कारोबार के अंत में सेसेंक्स 178.65 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 52323.33 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी गुरुवार को 76.10 अंक यानी 0.48 फीसदी टूटकर 15691.40 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट: दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद 52500 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी उच्चतम स्तर पर बंद
शेयर मार्केट की नई ऊंचाई : सकारात्मक रुख से सेंसेक्स, निफ्टी सर्वकालिक उच्चस्तर पर
शेयर मार्केट में बहार: 228 अंक उछलकर 52300 के पार सेंसेक्स, निफ्टी भी उच्चतम स्तर पर हुआ बंद
शेयर मार्केट में मुनाफा वसूली : 333 अंक गिरकर 52 हजार के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का
Leave a Reply