नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 60 हजार से भी नीचे पहुंचने वाली है. राहत की खबर ये है कि बीते दिन देश के 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 500 से भी कम नए कोरोना केस सामने आए थे जबकि 14 राज्यों में 1000 से कम कोरोना के मरीज मिले.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 60,753 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1647 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 98 लाख 23 हजार 546 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना से 7 लाख 60 हजार 19 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 86 लाख 78 हजार 390 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 85 हजार 137 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है. महाराष्ट्र में अब कोरोना के नए मामले 10 हजार के भी नीचे पहुंच गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली मेट्रो से करना है सफर तो घर से निकलें एक घंटा पहले
पूर्वी यूपी और बिहार में झमाझम बारिश, दिल्लीवासियों को करना होगा इंतजार
दिल्ली में अभिनेत्री स्वरा भास्कर और ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज
पछुआ हवाओं ने रोकी बादलों की राह, दिल्ली में एक हफ्ते देरी से आ सकता है मानसून
Leave a Reply