प्रदीप द्विवेदी. यूपी में विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं. ये चुनाव पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों के लिए खास हैं.
जहां पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का सियासी कद कम हुआ है, वहीं यूपी में सीएम योगी सबसे बड़े नेता बन कर उभरे हैं.
यूपी के चुनाव के बाद देश का सियासी समीकरण बदलेगा, क्योंकि केंद्र की सरकार यूपी के दम पर ही है.
अब यदि....
एक- सीएम योगी के नेतृत्व में चुनाव लड़कर बीजेपी जीत जाती है, तो अगले पीएम के लिए योगी की दावेदारी सबसे मजबूत हो जाएगी.
दो- यदि बीजेपी यूपी में हार जाती है, तो 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की वापसी पर सवालिया निशान लग जाएगा.
तीन- वर्ष 2014 के बाद से ही बीजेपी पर मोदी-शाह का एकाधिकार रहा है और बीजेपी में आडवाणी जैसे तमाम दिग्गज नेताओं को सियासी तौर पर किनारे कर दिया गया है, लेकिन बंगाल चुनाव परिणाम के बाद से अब मोदी-शाह का हर सियासी सुझाव, आदेश नहीं रहा है. यह स्थिति जारी रहती है, तो मोदी-शाह के लिए एकाधिकार के साथ बीजेपी पर नियंत्रण मुश्किल हो जाएगा.
चार- बीजेपी में एक प्रभावी वर्ग जो बतौर हिन्दू हृदय सम्राट मोदी का बड़ा समर्थक रहा है, वह इन दिनों तेजी से योगी की ओर आकर्षित हो रहा है, लिहाजा यदि चुनाव के बाद योगी जीत गए तो उनका सियासी कद मोदी से भी ज्यादा हो जाएगा और यही सियासी चिंता बड़ा प्रश्नचिन्ह बनती जा रही है?
पांच- यही वजह है कि यूपी का विधानसभा चुनाव किसके चेहरे पर लड़ा जाएगा? यह सवाल लगातार उछाला जा रहा है!
खबर है कि यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि यूपी में सीएम का चेहरा कोई और भी हो सकता है!
खबरों की माने तो स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि यूपी में बीजेपी के लिए सभी विकल्प खुले हैं, सीएम का चेहरा कोई भी हो सकता है. फिलहाल तो सीएम योगी हैं, आगे क्या होगा, ये देखना होगा. बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है. मौर्य ने कहा, 2022 के चुनाव बाद सीएम का चेहरा कोई और भी हो सकता है. केंद्रीय नेतृत्व और विधायक दल की बैठक में सब तय होगा.
सियासी सयानोें का मानना है कि यूपी विधानसभा चुनाव में भले ही प्रत्यक्ष तौर पर योगी की राजनीतिक परीक्षा हो, लेकिन अप्रत्यक्ष तो मोदी की अग्नि-परीक्षा है!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभिमनोजः बड़ा सवाल- यूपी कोे देखें कि बंगाल को संभालें?
पूर्वी यूपी और बिहार में झमाझम बारिश, दिल्लीवासियों को करना होगा इंतजार
गंगा नदी की गोद में मिली मासूम का पालन पोषण करेगी यूपी सरकार, सीएम योगी ने दिये निर्देश
Leave a Reply