आज का दिनः मंगलवार 22 जून 2021, मंगल दोष से मुक्त करे भौम प्रदोष!

आज का दिनः मंगलवार 22 जून 2021, मंगल दोष से मुक्त करे भौम प्रदोष!

प्रेषित समय :20:46:26 PM / Mon, Jun 21st, 2021

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* हर महीने की त्रयोदशी तिथि के दिन भोलेनाथ का शुभ आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रदोष व्रत रखते हैं. 
* जब मंगलवार को त्रयोदशी होती है तो यह भौम प्रदोष कहलाता है. 
* भौम प्रदोष पर प्रदोषकाल में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करके मंगलदोष मुक्ति की प्रार्थना करने से मंगलदोष से राहत मिलती है.
* भौम प्रदोष व्रत में भगवान शिव का पूजन करने वाले श्रद्धालुओं को आर्थिक तनाव, ऋण, रोग और शत्रुओं से मुक्ति मिलती है.
* धर्मग्रथों के अनुसार भौम प्रदोष व्रत को रखने से गोदान के तुल्य शुभफल प्राप्त होता है और शिवकृपा से उत्तम लोक की प्राप्ति होती है. 
* यदि ऋणग्रस्त हों तो... ओम ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम:... का जाप करें, ऋण के तनाव से राहत मिलेगी!

- आज का राशिफल -  
मेष राशि:- स्वास्थ्य की स्थिति कमजोर रहेगी. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. धर्म-ध्यान में रुचि बढ़ेगी. मांगलिक आयोजनों में शामिल हो सकते हैं. परिवार में बड़ों का स्नेह व विश्वास प्राप्त होगा.

वृष राशि:- आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. कारोबार में आर्थिक लाभ मिल सकता है, लेकिन फैसले सोच-समझकर लेने होंगे. सौदे संभलकर करें, अन्यथा किसी बड़े नुकसान की भी संभावना रहेगी.

मिथुन राशि:-  आमदनी बढऩे से मानसिक सुख की प्राप्ति होगी और परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं. खान-पान का ध्यान रखना होगा.

कर्क राशि:- आमदनी में वृद्धि से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारी पूर्ण नहीं होने से तनाव झेलना पड़ सकता है. खान-पान में सावधानी रखें. मित्रों से कार्यों में मदद मिलेगी. सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

सिंह राशि:- आज का दिन अच्छा रहेगा. कारोबार में आशानुरूप सफलता और फायदा मिलेगा. व्यापार में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं. सामाजिक कार्यों में भाग लेने से समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. अधिक परिश्रम से मानसिक एवं शारीरिक रूप से थकान व अस्वस्थता महसूस करेंगे

कन्या राशि:- नए निवेश के अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. अनावश्य खर्चों पर नियंत्रण रखें. परिवार का माहौल सुखमय होगा. जीवनसाथी से सामंजस्य बना रहेगा. खान-पान का ध्यान रखें, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आ सकती है.

तुला राशि:- आज का दिन अच्छा रहेगा. व्यापार लाभदायक रहेगा, लेकिन अनावश्यक खर्च बढऩे से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. संपर्कों के जरिए प्रगति के नए अवसर मिलेंगे, जिससे ऊर्जा व उत्साह से परिपूर्ण रहेंगे.

वृश्चिक राशि:- नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. व्यक्तिगत स्वार्थ हावी हो सकता है. सेहत संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं. कारोबार के सिलसिले में यात्रा भी कर सकते हैं. परिवार में किसी से मनमुटाव की संभावना रहेगी.

धनु राशि:- खर्च की अधिकता से आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी. सामाजिक कार्यों में मन लगेगा व समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पारिवारिक जिम्मेदारी पूर्ण करेंगे. प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा.

मकर राशि:- आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. कारोबार की स्थिति सामान्य रहेगी. सफलता के कई अवसर हाथ आएंगे, लेकिन काम का बोझ बढऩे से कई मौके हाथ से फिसल भी सकते हैं. क्रोध की अधिकता रहेगी, इसलिए वाणी पर संयम रखकर वाद-विवाद से बच सकते हैं.

कुम्भ राशि:- आज का दिन मिला-जुला रहेगा. व्यापार में लाभ के अवसर मिलेंगे, लेकिन उसके लिए कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. कार्यों में सफलता मिलने से नई ऊर्जा का अनुभव करेंगे. निवेश से बचना होगा.

मीन राशि:- आज का दिन सामान्य रहेगा. लंबे समय से अटकी योजना पूरी हो सकती हैं. नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना रहेगी. कार्यभार अधिक होने से शारीरिक और मानसिक रूप से थकान महसूस करेंगे. खर्च की अधिकता रहेगी. परिवार में किसी से मनमुटाव हो सकता है. मित्रों की सलाह काम आएगी.

आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- मंगलवार का चौघडिय़ा -
दिन का चौघडिय़ा                  रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- रोग                             पहला- काल
दूसरा- उद्वेग                           दूसरा- लाभ
तीसरा- चर                            तीसरा- उद्वेग
चौथा- लाभ                             चौथा- शुभ
पांचवां- अमृत                       पांचवां- अमृत
छठा- काल                             छठा- चर
सातवां- शुभ                          सातवां- रोग
आठवां- रोग                           आठवां- काल

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग
मंगलवार, 22 जून, 2021
भौम प्रदोष व्रत
शक सम्वत 1943   प्लव
विक्रम सम्वत 2078
काली सम्वत 5123
दिन काल 13:58:12
मास ज्येष्ठ
तिथि द्वादशी - 10:24:04 तक
नक्षत्र विशाखा - 14:23:05 तक
करण बालव - 10:24:04 तक, कौलव - 20:44:01 तक
पक्ष शुक्ल
योग सिद्ध - 13:50:40 तक
सूर्योदय 05:23:49
सूर्यास्त 19:22:02
चन्द्र राशि तुला - 09:00:14 तक
चन्द्रोदय 16:48:59
चन्द्रास्त 27:41:59
ऋतु वर्षा
अग्निवास पृथ्वी - 10:22 ए एम तक,आकाश
दिशा शूल उत्तर
चन्द्र वास पश्चिम - 09:00 ए एम तक
उत्तर - 09:00 ए एम से पूर्ण रात्रि तक
राहु वास पश्चिम
*कर्पूरगौरं, करुणावतारं....https://www.youtube.com/watch?v=G4Hk3q5VVbw

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शनि की किस खास तरह की मूर्ति की पूजा चमकाती है किस्मत

कोरोना पर अंधभक्ति : प्रतापगढ़ में बनवाया कोरोना माता का मंदिर सुबह-शाम सैकड़ों लोग कर रहे हैं पूजा

पूजा-प्रयोग-ज्योतिष की उपयोगिता क्या है? जून माह 2021 का मासिक राशिफल...

पूजा बत्रा ने बिकिनी पहन किया योगा, 44 की उम्र में भी हैं फिट

नरसिंह भगवान की पूजा करने से सभी तरह के संकट दूर हो जाते

गृहस्थी में पूजा कैसे करें ? बहुत ही सरल एवं सुन्दर विधि ?

मोहिनी एकादशी पर कैसे करें पूजा, जानें विधि एवं महत्व

Leave a Reply