ओलंपिक कमिटि का निर्णय, टोक्यो में इस बार खिलाडिय़ों को नहीं दिए जाएंगे कंडोम, यह है कारण

ओलंपिक कमिटि का निर्णय, टोक्यो में इस बार खिलाडिय़ों को नहीं दिए जाएंगे कंडोम, यह है कारण

प्रेषित समय :16:06:02 PM / Mon, Jun 21st, 2021

टोक्यो. जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से जारी है. पिछले साल कोरोना के चलते स्थगित हुए ओलंपिक को इस बार सफलतापूर्वक करवाने के लिए जापान सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. ओलंपिक खेलों की शुरुआत 23 जुलाई से होनी है और टूर्नामेंट 8 अगस्त तक चलने वाला है. इसी बीच, ओलंपिक कमिटी ने फैसला लिया है कि ओलंपिक गांव में इस बार खिलाडिय़ों को कंडोम नहीं बांटे जाएंगे.

जापान की न्यूज एजेंसी क्योदो न्यूज के अनुसार, कोरोना वायरस के फैलने की आंशका को देखते हुए खिलाडिय़ों को ओलंपिक के दौरान दिए जाने वाले कंडोम पर इस बार रोक लगा दी गई है. हालांकि, एथलीटों को यह कंडोम ओलंपिक गांव से रवाना होने पर दिए जाएंगे. इससे पहले कमिटी ने यह फैसला किया था कि 160,000 हजार कंडोम खिलाडिय़ों को बांटे जाएंगे, लेकिन उनको इसे बायो-बबल माहौल को देखते हुए इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाएगी. एथलीटों को कंडोम देने की पंरपरा की शुरुआत 1988 में हुए ओलंपिक से की गई थी. उस समय एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के नजरिए से यह कदम उठाया गया था.

टोक्यो ओलंपिक गेम्स के ऑर्गेनाइजर्स ने सोमवार को बताया कि हर वेन्यू पर 10,000 दर्शक स्टेडियम में मौजूद रह सकेंगे या फिर वेन्यू की क्षमता के 50 फीसदी लोग ओलंपिक गेम्स को देखने जा सकेंगे. ऑर्गेनाइजर्स के बयान के मुताबिक, ओलंपिक गेम्स में दर्शकों की लिमिट वेन्यू की क्षमता की 50 फीसदी रहेगी, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 10,000 लोग इसे देखने स्टेडियम जा सकेंगे. इस दौरान वहीं जापान के राष्ट्रपति हशीमोटो ने कहा है कि दर्शकों को लेकर फैसला बदला जा सकता है ओलंपिक गेम्स खाली स्टेडियम में भी कराए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को देखकर इस पर आखिरी फैसला लिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टोक्यो ओलंपिक की तैयारी कर रही खिलाड़ी के सिर पर गिरी बिजली हुई मौत

टोक्यो ओलंपिक की तैयारी कर रही खिलाड़ी के सिर पर गिरी बिजली हुई मौत

ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनीं भवानी देवी

Leave a Reply