Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 भारत में लॉन्च

Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 भारत में लॉन्च

प्रेषित समय :07:48:53 AM / Fri, Jun 25th, 2021

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने ग्लोबल लॉन्च के बाद अब Realme Narzo 30 5G और Realme Narzo 30 स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. Narzo 30 के 4GB/64GB मॉडल की कीमत 12,499 रुपये और 6GB/128GB मॉडल की 14,499 रुपये है. Narzo 30 5G का एक ही वेरिएंट 6GB/128GB है जिसकी कीमत 15,499 रुपये है.

ये दोनों फोन रेसिंग सिल्वर और रेसिंग ब्लू कलर में मिलेंगे. Narzo 30 की बिक्री 29 जून से और Narzo 30 5G की 30 जून से शुरू होगी. इन्हें Realme.com और फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा.

Realme Narzo 30 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 5G SoC को 6GB के RAM और 128GB की स्टोरेज के साथ दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसमें वर्चुअल RAM के तौर पर भी 2GB स्टोरेज का इस्तेमाल होता है. फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है. इसमें 6.5 इंच FHD+ IPS LCD पैनल है. इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप बैक में और 16 MP सेल्फी कैमरा फ्रंट में दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और NFC शामिल हैं.

Relame Narzo 30 में मीडियाटेक G95 SoC को 6GB के RAM और 128GB की स्टोरेज के साथ दिया गया है. इसका डिस्प्ले, सॉफ्टवेयर, चार्जिंग स्पीड और बैटरी Narzo 30 5G के समान हैं. Narzo 30 4G का कैमरा मॉड्यूल अलग है. हालांकि, कैमरा स्पेसिफिकेशंस 5G के समान हैं. इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस भी 5G फोन के जैसे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Xiaomi ला रही है नई टेक्नोलॉजी, सिर्फ आवाज से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन!

वीवो ने कम कीमत में लॉन्च किया दमदार स्मार्टफोन Vivo Y12A

अपने स्मार्टफोन से फौरन डिलीट कर दें ये 8 खतरनाक ऐप्स, Google ने भी हटाया

7 हज़ार से भी कम कीमत का हुआ इनफिनिक्स Smart HD स्मार्टफोन

लॉन्च से पहले लीक हुए ओप्पो Reno 6Z स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

Leave a Reply