महंगी हो गई Hero की मोटरसाइकिल, 3800 रुपये तक बढ़े दाम

महंगी हो गई Hero की मोटरसाइकिल, 3800 रुपये तक बढ़े दाम

प्रेषित समय :08:47:19 AM / Sun, Jul 4th, 2021

Hero Motorcycle खरीदने महंगा हो गया है. हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सभी दो-पहिया वाहनों की कीमत बढ़ा दी है. कीमत में 3800 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. कीमत में इजाफे का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. कंपनी ने बताया है कि यह फैसला कमोडिटी की बढ़ती लागत की वजह से लिया गया है. तो आइए जानते हैं किस बाइक की कीमत अब कितनी हो गई है.

Hero HF 100

Hero HF 100 की कीमत में 400 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. बाइक की कीमत 49,400 रुपये की जगह अब 49,800 रुपये हो गई है. इसी प्रकार Hero HF Deluxe की कीमत में 1,250 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. बाइक की शुरुआती कीमत अब 51,900 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 63,225 रुपये हो गई है.

Hero Splendor Plus

Hero Splendor Plus की कीमत में 1,215 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. बाइक की शुरुआती कीमत अब 63,750 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 69,060 रुपये हो गई है. वहीं, Splendor iSmart की कीमत 1900 रुपये तक बढ़ाई गई है. बाइक की शुरुआती कीमत अब 68,650 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 71,350 रुपये हो गई है. इसी प्रकार Super Splendor अब 1500 रुपये महंगी हो गई है. इसकी कीमत अब 72,600 रुपये से 72,600 रुपये तक हो गई है.

Hero Glamour और Passion Pro

हीरो ग्लैमर की कीमत 2000 रुपये तक बढ़ाई गई है. बाइक की शुरुआती कीमत अब 74,900 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 79,700 रुपये हो गई है. इसी प्रकार Passion Pro अब 1825 रुपये महंगी हो गई है. इसकी कीमत अब 69,475 रुपये से 73,975 रुपये तक हो गई है.

Hero Xtreme और Hero XPulse

Hero Xtreme 160R की कीमत में 1750 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. बाइक की शुरुआती कीमत अब 1,12,290 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 1,14,090 रुपये हो गई है. Hero Xtreme 200S की कीमत में सबसे ज्यादा 3800 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब इसकी कीमत 1,24,014 रुपये हो गई है. इसी तरह Hero XPulse 200 की कीमत 2,570 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 118,230 रुपये हो गई है.

स्कूटर्स के भी बढ़ाए दाम

हीरो ने अपने स्कूटर्स की कीमत भी बढ़ा दी है. 110 सीसी वाले Hero Maestro Edge की कीमत 1500 रुपये बढ़ाई गई है. अब इसकी कीमत 64,250 रुपये से शुरू होकर 67,250 रुपये तक जाती है. वहीं, Hero Pleasure Plus की कीमत 1600 रुपये बढ़ाई गई है. अब इसकी कीमत 60,500 रुपये से 64,950 रुपये तक जाती है. कंपनी ने Hero Maestro Edge 125 और Hero Destini 125 को भी महंगा कर दिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply