तेलंगाना: CM केसी राव को उद्घाटन के दौरान नहीं मिली कैंची तो हाथ से ही तोड़ा रिबन

तेलंगाना: CM केसी राव को उद्घाटन के दौरान नहीं मिली कैंची तो हाथ से ही तोड़ा रिबन

प्रेषित समय :11:30:07 AM / Mon, Jul 5th, 2021

हैदराबाद. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दो बेडरूम आवास इकाई का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान कैंची न मिलने के कारण उन्होंने हाथ से ही रिबन तोड़ दिया. अधिकारियों से जब उन्होंने कैंची मांगी तो वह कैंची देने में विफल रहे और सीएम ने बिना इतंजार किए हाथ से ही रिबन तोड़कर उद्घाटन कर दिया.

ऐसा पहले भी कई उद्घाटनों में देखा गया है कि मुख्यमंत्रियों या नेताओं को कैंची न मिलने के कारण उन्होंने हाथ से ही रिबन तोड़ दिया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के साथ भी आज ऐसा ही कुछ हुआ, जब उद्घाटन के दौरान उन्होंने कैंची मांगी तो सब इधर-उधर देखने लगे, इतने में सीएम ने हाथ ही रिबन को तोड़ दिया.

राजन्ना सिरसिला जिले में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्रता आयु सीमा 65 वर्ष से घटाकर 57 वर्ष करने का निर्णय अगले महीने से लागू किया जाएगा. तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने 2018 के विधानसभा चुनाव में पात्रता आयु सीमा को कम करने का वादा किया था और सत्ता में बने रहने के बाद, जुलाई 2019 में राज्य मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव को मंजूरी दी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply