अमेज़न ने गलती से 5,990 रुपये में बेच दिया लाख रुपये वाला Split AC

अमेज़न ने गलती से 5,990 रुपये में बेच दिया लाख रुपये वाला Split AC

प्रेषित समय :08:01:39 AM / Wed, Jul 7th, 2021

सोशल मीडिया पर अमेज़न की एक गलती की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल अमेज़न इंडिया ने सोमवार को 96,700 रुपये की ऑरिजनल कीमत वाले तोशीबा एयर कंडीशनर (AC) को 94% छूट के साथ 5,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट कर दिया. कंपनी की इस गलत लिस्टिंग से ब्रांड के लिए परेशानी थी, लेकिन ग्रहकों की बल्ले-बल्ले हो गई. इस एसी की ऑरिजनल प्राइस काफी ज़्यादा थी. ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों ने भी खरीदने में ढिलाई नहीं बरती और फुर्ती से खरीद लिया.

अमेज़न पर लिस्ट एयर कंडीशनर पर 90,800 रुपये की छूट दी जा रही थी. इसके साथ ही इसमें 278 रुपये की मंथली किस्त पर विकल्प भी दिया गया.

अमेज़न ने अब वही तोशीबा 1.8 टन 5-स्टार इन्वर्टर AC, 59,490 रुपये में और 2800 रुपये की EMI के साथ ऑरिजनल कीमत से 20 फीसदी की छूट पर लिस्ट किया है. इन्वर्टर एसी की कुछ विशेषताओं में एक एंटीबैक्टीरियल कोटिंग, एक डस्ट फिल्टर, एक dehumidifier, तोशीबा एसी का कंप्रेसर, पीसीबी, सेंसर, मोटर्स और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स पर 9 साल की अतिरिक्त वारंटी के साथ 1 साल की वारंटी शामिल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तेल कंपनियों ने दिया झटका: बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतें

12 हज़ार से भी कम कीमत में खरीदें Samsung, Xiaomi जैसी ब्रांडेड Smart TV

9000 रुपये सस्ता सोना खरीदने का मौका! आज भी कीमतों में नरमी

आज फिर बढ़ी पेट्रोल के कीमत, डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं

2,000 रुपये तक महंगे हुए शाओमी के Mi और Redmi TV, जानें नई कीमत

आज 35 पैसे बढ़ी पेट्रोल की कीमत, डीजल के दाम में बदलाव नहीं

Leave a Reply